बिजली विभाग के कर्मचारियों पर अवैध वसूली और धमकी का आरोप, पीड़ित परिवार ने मुख्यमंत्री और प्रशासन से लगाई इंसाफ की गुहार

Date:

समस्तीपुर, 8 अक्टूबर:
समस्तीपुर जिले के ताजपुर थाना क्षेत्र के ग्राम रामापुर महेशपुर निवासी कपिलदेव झा, पिता कृष्ण मुरारी झा, ने बिजली विभाग के कर्मचारियों पर गंभीर आरोप लगाए हैं। अधिवक्ता कंज कुमार सिंह, भूतपूर्व उपाध्यक्ष जिला वकील संघ समस्तीपुर, की ओर से जिला दंडाधिकारी, कार्यपालक अभियंता तथा सिरसिया बिजली कार्यालय को वकालतन नोटिस भेजा गया है।

पीड़ित कपिलदेव झा ने आरोप लगाया है कि सिरसिया बिजली कार्यालय के रीडर रितेश कुमार, जे.ई. (मो. नं. 7763815584) और ललित चौधरी ने मिलकर उनसे ₹6,000 से ₹10,000 तक की अवैध वसूली की मांग की। जब उन्होंने रिश्वत देने से इंकार किया, तो बिना रीडिंग के ₹35,000 का बिजली बिल थमा दिया गया।

पीड़ित का कहना है कि वह पहले परदेश में मजदूरी करता था, लेकिन गैस ब्लास्ट में गंभीर रूप से झुलस जाने के बाद अब विकलांग हो चुका है। इलाज के बाद गांव लौटकर उसने आटा चक्की खोलकर परिवार का भरण-पोषण शुरू किया था, मगर अब बिजली विभाग की लापरवाही और भ्रष्टाचार के कारण उसका रोजगार ठप पड़ गया है।

कपिलदेव झा का यह भी कहना है कि उक्त कर्मचारियों ने उससे एटीएम कार्ड छीनकर ₹40,000 की निकासी कर ली, जिसकी शिकायत थाना में देने के बावजूद अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई।

पीड़ित ने स्थाई लोक अदालत के समक्ष यह गुहार लगाई है कि—
1️⃣ मीटर रीडिंग की दोबारा जांच की जाए,
2️⃣ बिजली बिल को संशोधित किया जाए,
3️⃣ भ्रष्ट कर्मचारियों पर विभागीय कार्रवाई की जाए,
4️⃣ वसूली की गई राशि की वापसी कराई जाए।

वहीं पीड़ित परिवार ने मीडिया के माध्यम से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और समस्तीपुर प्रशासन से न्याय की गुहार लगाई है, ताकि दोषी अधिकारियों पर सख्त कार्रवाई हो सके और आम जनता को ऐसी उत्पीड़न से राहत मिले।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

जमीन विवाद में चाचा के बेटे पर मारपीट व जान से मारने की धमकी का आरोप

शाजापुर (मध्यप्रदेश), 13 अक्टूबर 2025: ग्राम निशाना, थाना अकोदिया निवासी...