नवसारी में शेयर बाजार में ज्यादा पैसे कमाने की लालच में 21.60 लाख रुपए की ठगाई हुई

Date:

कम मेहनत में ज्यादा पैसे कमाने की लालच में कभी-कभी इंसान मेहनत के पैसे भी घुमा देता है

ऐसा ही एक किस्सा गुजरात के नवसारी में हुआ है

आईए जानते हैं घटना किस प्रकार की है

आजकल के सोशल मीडिया के जमाने में रोज बरोज नई नई एप्लीकेशन और स्कीम आ रही है

प्रिया एप्लीकेशन का इस्तेमाल कैसे करना यह सब को पता नहीं है और जो लोग इससे फ्रॉड करते हैं वह यह चीज का फायदा उठाकर लाखों रुपए का घफला करते हैं

और ऐसी ही एक गैंग गुजरात के नवसारी में सक्रिय हुई है

जिसमें लोगों ने कम मेहनत से ज्यादा पैसे कमाने के लालच में खुद की मेहनत के लाखों रुपए लगा दिए थे

नवसारी के कीर्तन पटेल ने पहले ₹10000 लगाए थे इसके बाद इनको दो हफ्तों में ₹12000 प्राप्त हुए इसके बाद उनके मन में लालच पैदा हो गई

और इसके बाद उन्होंने छोटी-छोटी रकम से 21 लाख के रकम का रोकन यह ऐप में किया था

जब उनको पैसों की जरूरत पड़ी तो उन्होंने उनके पैसे वापस मांगे तब फाइनेंस कंपनी ने हाथ खड़े कर लिए और उनको उनके साथ थगाई हुई है इसका एहसास हुआ

इसके बाद इन्होंने नवसारी साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन में फरियाद दखल की है अभी नवसारी साइबर क्राइम ब्रांच यह मामले में तहकीकात कर रही है

ई खबर न्यूज की और से अम्मार मेमन की रिपोर्टिंग

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

दिल्ली में मोबाइल चोरी के बाद बैंक खाते से दस हजार रुपये की निकासी

विष्णु गार्डन इलाके की घटना, पीड़ित ने अपराध शाखा...