IND vs AUS: बढ़ती उम्र के साथ और भी खतरनाक होता जा रहा ये गेंदबाज, टेस्ट क्रिकेट में बना डाला खास रिकॉर्ड

Date:

ऑस्ट्रेलिया के एक स्टार गेंदबाज ने टेस्ट क्रिकेट में अपने 50 विकेट पूरे कर लिए हैं। इस खिलाड़ी ने 35 साल की उम्र में इस मुकाम को हासिल किया।
टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज का 5वां मैच ऑस्ट्रेलिया में खेल रही है। इस मुकाबले में टीम इंडिया की कप्तानी जसप्रीत बुमराह के हाथों में है। बुमराह ने इस मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। उनके इस फैसले के बाद टीम इंडिया की शुरुआत अच्छी नहीं रही। भारतीय बल्लेबाज सिडनी टेस्ट में काफी मुश्किल स्थिति में नजर आए। इसके पीछे ऑस्ट्रेलिया के स्टार गेंदबाज स्कॉट बोलैंड का सबसे अहम योगदान रहा। बोलैंड ने इस मुकाबले में काफी शानदार गेंदबाजी की और ऑस्ट्रेलिया के लिए अब तक सबसे सफल खिलाड़ी रहे। उन्होंने इसी बीच एक बड़ा कारनामा भी किया है।
बोलैंड का कमाल
स्कॉट बोलैंड ने भारत के खिलाफ जैसे ही चार विकेट झटके उन्होंने अपने टेस्ट करियर में कुल 50 विकेट पूरे कर लिए। वह पिछले 50 सालों में 50 टेस्ट विकेट पूरे करने वाले सबसे ज्यादा उम्र के तेज खिलाड़ी हैं। बोलैंड इस वक्त 35 साल के हैं। उन्होंने अपने डेब्यू के बाद से ही काफी कमाल का प्रदर्शन करते आए हैं। बोलैंड का 50वां टेस्ट शिकार नीतीश कुमार रेड्डी बने। उन्होंने रेड्डी को 0 पर आउट किया। इसके अलावा उन्होंने इस मुकाबले में यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली और ऋषभ पंत को आउट किया है।

सबसे ज्यादा बार बोलैंड का शिकार हुए ये बल्लेबाज
विराट कोहली – 4 बार
जो रूट – 4 बार
शुभमन गिल – 3 बार
जैक क्रॉली – 3 बार
जॉनी बेयरस्टो – 3 बार
बढ़ती उम्र के साथ होते जा रहे खतरनाक
बोलैंड अपनी बढ़ती उम्र के साथ और भी खतरनाक गेंदबाज बनते जा रहे हैं। उन्होंने मौजूदा बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में 15 विकेट पूरे कर लिए हैं। इसके अलावा बोलैंड विराट कोहली के लिए एक बड़ा खतरा बन गए हैं। उन्होंने अपने इस छोटे से करियर को दौरान विराट कोहली और जो रूट जैसे बड़े बल्लेबाजों को 4 बार अपना शिकार बनाया है। ऐसे में उन्हें हल्के में लेना किसी भी टीम के लिए एक बड़ा खतरा होगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_imgspot_img

Popular

More like this
Related