कटारे बाबा आश्रम के पास युवक से मारपीट कर 30 हजार रुपये लूटे, जान से मारने की धमकी भी दी

Date:

डबरा, 16 जुलाई 2025:
ग्राम गजापुर निवासी हाकिम सिंह बघेल के साथ डबरा-पिछोर मार्ग पर कटारे बाबा आश्रम के पास दिनदहाड़े मारपीट कर 30 हजार रुपये लूट लिए गए। फरियादी का आरोप है कि लुटेरे लगातार फोन पर उसे जान से मारने की धमकी भी दे रहे हैं।

प्राप्त जानकारी के अनुसार हाकिम सिंह बघेल पुत्र बलराम बघेल (उम्र 39 वर्ष) अपने भांजे अंकित बघेल के साथ मोटरसाइकिल (हीरो सीडी डीलक्स MP07 ZJ 2909) से डबरा से बाजार कर घर लौट रहे थे। दोपहर करीब 4 बजे जब वे कटारे बाबा आश्रम के पास पुलिया के नजदीक पहुंचे, तभी गांव का अवधेश बघेल और उसके साथी गौरव बघेल (निवासी रामगढ़ डबरा) तथा दो अन्य अज्ञात युवकों ने रास्ता रोक लिया।

हाकिम सिंह के अनुसार, पुरानी रंजिश को लेकर आरोपियों ने पहले उसे मां-बहन की गालियां दीं। मना करने पर अवधेश ने डंडे से हमला कर दिया, जिससे उसके कंधे और घुटने में गंभीर चोटें आईं। वहीं, अंकित बघेल को भी गौरव ने डंडे से मारा जिससे उसकी गर्दन, कंधे और पैर में चोट आई।

इतना ही नहीं, हमलावरों ने हाकिम सिंह की जेब से धान की बुवाई के लिए लाए गए 30 हजार रुपये भी जबरन छीन लिए और जाते-जाते जान से मारने की धमकी दी। इस पूरी घटना को मौके पर मौजूद राहगीरों ने भी देखा और बीच-बचाव किया।

फरियादी ने बताया कि इस मामले की शिकायत थाना पिछोर में की गई थी, लेकिन पुलिस ने केवल मारपीट की धारा में मामला दर्ज किया। लूट की धारा नहीं जोड़ी गई और अब तक आरोपियों की गिरफ्तारी भी नहीं हुई है।

इसके अलावा, आरोपी पक्ष के अन्य दोस्त जैसे जुगेंद्र बघेल (निवासी ग्राम ररुजा झाडोली, मोबाइल: 9691110840) सहित दो अन्य व्यक्ति मोबाइल नंबर 8815259540 और 6264855664 से लगातार फोन कर धमकी दे रहे हैं कि “आईंदा नहीं बचेगा, जान से खत्म कर देंगे।”

फरियादी हाकिम सिंह बघेल ने एसडीओपी से गुहार लगाई है कि आरोपियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाए, जान से मारने की धमकी देने वालों को गिरफ्तार किया जाए और लूटे गए 30 हजार रुपये उन्हें वापस दिलाए जाएं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

जमीन विवाद में चाचा के बेटे पर मारपीट व जान से मारने की धमकी का आरोप

शाजापुर (मध्यप्रदेश), 13 अक्टूबर 2025: ग्राम निशाना, थाना अकोदिया निवासी...