लौरिया के कटैया में छह माह में ही टूटी विधायक निधि से बनी सड़क, ग्रामीणों में आक्रोश

Date:

बेतिया/लौरिया। कटैया पंचायत की सड़कें बदहाली की शिकार हैं। पंचायत के बरवा शेख गांव में मात्र छह माह पहले विधायक निधि से बनी पीसीसी सड़क अब पूरी तरह जर्जर हो चुकी है। यह सड़क परशुराम महतो के घर से कमलेश तिवारी के खेत तक बनाई गई थी, लेकिन निर्माण में भारी अनियमितताओं और घटिया सामग्री के इस्तेमाल के कारण यह टिक ही नहीं पाई और जगह-जगह से उखड़ गई।

ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि यह सड़क 30% कमीशनखोरी पर विजय सिंह के द्वारा बनवाई गई थी, जिसे विनय बिहारी ने मुख्यमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के अंतर्गत मंजूरी दिलाई थी। सड़क पर उखड़े पत्थरों पर फिसलकर लोग अक्सर घायल हो रहे हैं और वाहन भी क्षतिग्रस्त हो रहे हैं।

स्थानीय निवासी हरकेश कुमार सिंह, मुखिया प्रतिनिधि विनोद शर्मा, पूर्व मुखिया विपिन साह, परशुराम महतो, कमलेश तिवारी, प्रवीण श्रीवास्तव और सिकंदर राम ने बताया कि कटैया पंचायत में जिला परिषद और विधायक निधि से बनी ज्यादातर सड़कों की यही हालत है। बरवा शेख गांव की यह सड़क तो प्रमुख मार्ग है, जो नवलपुर-लौरिया मुख्यमार्ग को जोड़ती है, लेकिन इसके टूटने से करीब 2000 की आबादी परेशानी झेल रही है।

ग्रामीणों का सवाल है—”जब नेताओं द्वारा बनाई गई सड़क छह माह में ही टूट जाए तो उन्हें चुनने का क्या फायदा?”

ग्राम पंचायत राज कटैया की मुखिया किरण शर्मा ने कहा कि बरवा शेख वार्ड-13 की सड़क सहित पंचायत की अन्य सड़कों की बदहाल स्थिति की जानकारी अधिकारियों को भेजी जाएगी ताकि समय रहते मरम्मत और कार्रवाई हो सके।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

जमीन विवाद में चाचा के बेटे पर मारपीट व जान से मारने की धमकी का आरोप

शाजापुर (मध्यप्रदेश), 13 अक्टूबर 2025: ग्राम निशाना, थाना अकोदिया निवासी...