दो साल पहले की थी लव मैरिज, अब पत्नी बोली – “हमारा समाज अलग है, साथ नहीं रह सकती”, पति ने लगाई न्याय की गुहार

Date:

फ़ैजानपुर/बिजनौर।
हिमाचल प्रदेश में नौकरी के दौरान शुरू हुई एक प्रेम कहानी अब समाजिक मतभेदों की वजह से बिखरती नजर आ रही है। फ़ैजानपुर थाना क्षेत्र के रहने वाले अजीत (25 वर्ष), पुत्र कालीचरण ने दिसंबर 2024 में बिजनौर निवासी शायरीन से लव मैरिज की थी। दोनों की मुलाकात हिमाचल की एक प्राइवेट कंपनी में हुई थी, जहां वे साथ काम करते थे। कुछ ही महीनों में दोनों के बीच नज़दीकियां बढ़ीं और परिवार की मर्जी के बिना शादी कर ली। शादी के बाद दोनों के एक बेटा भी हुआ।

अजीत ने बताया कि शादी के शुरुआती दिन बहुत अच्छे रहे, लेकिन जब शायरीन का अपने मायके वालों से संपर्क बढ़ा, तो रिश्तों में दूरी आने लगी। सितंबर 2025 में शायरीन के मायके वाले उसे यह कहकर ले गए कि कुछ दिनों में वापस आएगी, लेकिन तब से वह लौटकर नहीं आई।

अजीत ने ‘ई खबर’ मीडिया से बातचीत में बताया —

“वह अब कहती है कि हमारा समाज अलग है, इसलिए मैं तुम्हारे साथ नहीं रह सकती। मैंने उसे कभी कोई तकलीफ नहीं दी, न ही किसी बात का विरोध किया। समझ नहीं आता कि अचानक ऐसा क्या बदल गया।”

अजीत का कहना है कि वह अब भी अपनी पत्नी और बेटे दोनों से बेहद प्यार करता है।

“मैं चाहता हूं कि मेरी पत्नी और बच्चा दोनों मेरे पास रहें। अगर वह साथ नहीं रहना चाहती, तो कम से कम मेरा बेटा मुझे मिल जाए। एक पिता के तौर पर मेरा भी अधिकार है।”

अजीत ने बताया कि वह अब कानूनी रास्ता अपनाने की तैयारी कर रहा है ताकि उसे न्याय मिल सके

हिमाचल में अजीत और शहरीन की प्रेम कहानी – परिवार और प्यार के बीच उलझन

हिमाचल प्रदेश। दो साल नौकरी करने के बाद अजीत की कहानी सामने आई है, जिसमें उसने बताया कि उसका संबंध शहरीन से हुआ। शुरुआत में शहरीन ने अपने परिवार की जानकारी छुपाई और अजीत से कहा कि “हम सिर्फ दो लड़कियां हैं और एक भाई समीर है,” जबकि घर में कुल 11 सदस्य थे।

अजीत के अनुसार, दोनों के बीच धीरे-धीरे प्यार बढ़ा। जब अजीत ने शादी की बात कही, तो शहरीन ने दबाव डालना शुरू किया और कहा कि यदि वह उसे नहीं ले जाएगा तो शोर-शराबा करेगी और उसे फंसा देगी।

इसके बाद दोनों परिवारों में बातचीत हुई। शहरीन की मां ने कहा कि लड़की की खुशी में कोई कमी नहीं आने देंगे और यदि अजीत चाहता है तो शादी कर देंगे। हालांकि, शहरीन की बहन की शादी रुकी हुई थी, लेकिन परिवार ने स्पष्ट किया कि केवल दो बेटियां और एक बेटा हैं।

अजीत ने बताया कि परिवार गरीब है और मजदूरी करता है, लेकिन उन्होंने प्यार और विवाह को समझदारी से संभाला। दोनों परिवारों के बीच बातचीत और समझौते के बाद शादी की राह आसान हुई। यह कहानी प्रेम, दबाव और पारिवारिक जटिलताओं की एक झलक पेश करती है।

स्थानीय लोगों का कहना है कि यह मामला सिर्फ समाजिक मतभेद का नहीं, बल्कि पारिवारिक दबाव और जातीय सोच का परिणाम भी हो सकता है। फिलहाल पुलिस और प्रशासन इस पूरे प्रकरण पर नजर बनाए हुए है, हालांकि अब तक कोई औपचारिक शिकायत दर्ज नहीं हुई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

IND vs AUS, 2nd ODI Live Score: रोहित शर्मा 73 रन बनाकर आउट, भारत को लगा तीसरा झटका

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच ODI सीरीज जारी है।...

नोएडा में प्रॉपर्टी डीलर का फर्जीवाड़ा! महिला से ₹1.65 लाख लेकर मुकरा डीलर, अब लौटा नहीं रहा रकम

नोएडा। थाना सेक्टर-142 क्षेत्र में प्रॉपर्टी डीलर द्वारा ठगी...

गर्भवती महिला को पहुंचा मानसिक आघात, अस्पताल में भर्ती – आरोपी फरार

अत्तवर गेट थाना क्षेत्र में परिवार से मारपीट, गाली-गलौच...