लापता पत्नी की खोज में भटकता पति, पुलिस पर गंभीर आरोप

Date:

दरभंगा, बिहार: रानी देवी (32 वर्ष), निवासी दहोरा, पोस्ट सकरी, थाना मनिगाछी, 27 अगस्त 2024 को अपने ढ़ाई साल के बेटे के साथ दोपहर 2:30 बजे से लापता हैं। उनके पति लाल टून यादव अपनी पत्नी और बच्चे सुंदरम यादव की खोज में दर-दर भटक रहे हैं, लेकिन उन्हें पुलिस से कोई मदद नहीं मिल रही है।

लाल टून यादव ने बताया कि जब वह पत्नी की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराने रतलाम थाने पहुंचे, तो पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज करने से इंकार कर दिया। उन्होंने आरोप लगाया कि पुलिस ने उनकी आर्थिक स्थिति को देखते हुए मदद करने से मना कर दिया। लाल टून यादव ने कहा, “कानून अंधा हो गया है। कोई भी किसी गरीब की मदद करने के लिए तैयार नहीं है।”

लाल टून यादव ने बताया कि उनकी पत्नी की मानसिक हालत ठीक नहीं है और संभवतः वह जमालपुर अनाथ आश्रम, जयपुर, या पटना या मेंटल हॉस्पिटल रांची में हो सकती हैं। उन्होंने मीडिया के माध्यम से अपील की है कि जो भी उनकी पत्नी और बच्चे का पता लगाएगा, उसे उचित इनाम दिया जाएगा।

अगर किसी को भी रानी देवी और उनके बच्चे के बारे में कोई जानकारी मिलती है, तो कृपया इस नंबर पर संपर्क करें: 6205767585

ई खबर मीडिया के लिए  ब्यूरो देव शर्मा की रिपोर्ट

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_imgspot_img

Popular

More like this
Related