14 वर्ष का पंकज 133 दिन से लापता, पुलिस के हाथ नहीं लगा कोई सुराग

Date:

दिल्ली: शिकायतकर्ता हिरा पति नन्हे लाल पता-दुकान संख्या 1193 नाईवाला करोल बाग़ सेंट्रल दिल्ली की निवासी हूँ मेरा बेटा पंकज कुमार उम्र करीब 14 वर्ष जो दिनांक-26-09-23 को समय करीब 8 बजे पर घर से कही चला गया जो नहीं आया है। उसके पास जो फ़ोन 8799782492 है वह भी स्विच ऑफ आ रहा है, हम लोग अभी तक ढूँढ रहे है लेकिन वह अभी तक वापस नहीं आया है हमने अपने स्तर पर काफी खोजबीन किया, अपने रिश्तेदारों के यहाँ भी पता किया परंतु कही कुछ पता नहीं चला। पुलिस स्टेशन में 27-09-2023 को समय 11: 20 बजे प्राथमिक सूचना संख्या 1141 दी है, इसके बावजूद काफ़ी खोजबीन के बाद अब तक भी युवक का कोई सुराग नहीं मिला सका है। पुलिस इस घटना में छानबीन करने में जुटी है।

हिरा पति नन्हे लाल बेटे के अचानक लापता होने की खबर मिलने के बाद दिल्ली से लापता हुए पंकज के लापता होने के सम्बंध में थाना करोल बाग सेंट्रल दिल्ली में लिखित शिकायत दर्ज कराई है। मेरा बेटा-का हुलिया रंग सांवला, कद-5 फिट 4 इंच, पहनावा-सफ़ेद रंग की कमीज और मेंहदी कलर का पायजामा, पैर में सफ़ेद रंग का चप्पल पहनी है।

परिवार के कई सदस्य उसका काफ़ी खोजबीन किए लेकिन अभी तक उसका कहीं पता नहीं चल सका है, पंकज के माता पिता का रो-रो कर बुरा हाल है उन्होंने पूछा की मेरा बेटा कहाँ है, किस हालत में है।

क्या कहती है पुलिस

पुलिस की मदद से पंकज के लापता होने की लिखित शिकायत उनके माता हिरा के द्वारा की गई थी। कोई भी सूचना मिलने पर इस नंबर पर संपर्क करें 8447539607. नन्हे लाल ने बताया कि बेटे की खोजबीन की जा रही है, उनके माता-पिता ने बताया फिलहाल बेटे का कोई पता नहीं चल सका है। दिल्ली पुलिस उसे बरामद करने के प्रयास में कोई कसर नहीं छोड़ रही है। परंतु अभी तक पुलिस के हाथ नहीं लगा कोई सुराग।

ई-खबर मीडिया ब्यूरो, देव शर्मा की रिपोर्ट

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

अविनाश की संघर्ष गाथा: सोशल मीडिया के जरिए बदलना चाहता है ज़िंदगी का रुख

समस्तीपुर (बिहार), 7 जुलाई 2025 बिहार के समस्तीपुर जिले के...

दिल्ली की हवा लगातार 11वें दिन सबसे साफ रही, जानिए सोमवार को कैसा रहेगा मौसम?

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के अनुसार, दिल्ली में...

मध्य प्रदेश में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, 9 IAS अफसरों का हुआ तबादला, देखें लिस्ट

मध्य प्रदेश में 9 भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों...