आगामी पर्व ईद उल अजहा(बकरीद)को लेकर पीस मीटिंग की आवश्यक बैठक की गई।

Date:

अहरौरा : थाना परिसर में थाना प्रभारी बृजेश सिंह व नगर चौकी प्रभारी मनोज राय आगामी पर्व ईद उल अजहा (बकरीद)को लेकर थाना व नगर क्षेत्र के मुस्लिम समुदाय के गणमान्य नागरिकों के बीच एक आवश्यक पीस मीटिंग की बैठक की गयी।वही थाना अध्यक्ष ने भाईचारा आपसी सौहार्द के साथ त्यौहार मनाने की अपील की इस दौरान सफाई नायक मृत्युंजय कुमार,प्रवीण सिंह ,इत्तेहादुल मुस्लेमीन कमेटी सदर साकिर खान,सपा नगर अध्यक्ष मुमताज अहमद,मो.सलीम सभाशद,रजायत खान,मो.कलीम,मेजर हनिफ अंसारी, मंजूर अली,मो एजाद, इस्लाम खान, इरफान अंसारी, ग्राम प्रधान इम्तियाज अहमद, अफसर अली, मो. अजीम, परवेज आलम,एजाज अहमद,जावेद मोहसीन,मो.साहिल,आदि रहे।

ई ख़बर मीडिया के लिए आंनद सिंह की रिपोर्ट

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

जमीन विवाद में चाचा के बेटे पर मारपीट व जान से मारने की धमकी का आरोप

शाजापुर (मध्यप्रदेश), 13 अक्टूबर 2025: ग्राम निशाना, थाना अकोदिया निवासी...