कामायनी एक्सप्रेस ट्रेन में बम होने की सूचना के बाद मचा हड़कंप, डिब्बों से यात्रियों को निकाला गया बाहर

Date:

कामायनी एक्सप्रेस ट्रेन मध्य प्रदेश के सागर जिले के बीना जंक्शन पर रोककर जांच की जा रही है। पुलिस को सूचना मिली थी ट्रेन में बम रखा गया है। इसके बाद ट्रेन को रोककर तलाशी अभियान चलाया जा रहा है।
सागरः कामायनी एक्सप्रेस ट्रेन में बम होने की सूचना पर हड़कंप मच गया। ट्रेन को मध्य प्रदेश के सागर जिले के बीना जंक्शन पर रोककर जांच की जा रही है। जानकारी के अनुसार मंगलवार को बीना रेलवे स्टेशन पर उस समय हड़कंप मच गया, जब एक ट्रेन में बम होने की सूचना आरपीएफ को लगी। बलिया से लोकमान्य तिलक टर्मिनस तक जाने वाले ट्रेन नंबर 11072 कामायनी एक्सप्रेस को बीना स्टेशन पर रोका गया। आरपीएफ, जीआरपी के साथ ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई है।

डिब्बे से यात्रियों को निकाला गया

भोपाल कंट्रोल रूम रेलवे के आदेश पर ट्रेन की जांच की जा रही है। बताया जा रहा है कि ट्रेन में बम होने की अफवाह के चलते ये सारी कवायद की गई। कुछ डिब्बों से यात्रियों को भी निकाला गया और जांच की गई। मामले की जानकारी मिलने के बाद बम स्क्वॉड की टीम भी पहुंची है और ट्रेन की जांच कर रही है। सुरक्षा की दृष्टि से सागर रेलवे स्टेशन पर भी जांच की जा रही है। जांच के बाद ही ट्रेन को आगे जाने की इजाजत दी जाएगी।

यात्रियों के बैग की भी जांच

जानकारी के अनुसार, ट्रेन के अंदर और यात्रियों के बैग की भी जांच की गई है। अभी तक बम नहीं मिला है। रेलवे स्टेशन पर भी जांच की जा रही है। ट्रेन की पूरी तरह से तलाशी के बाद अगर कुछ नहीं मिलेगा तो बम की सूचना को अफवाह घोषित कर ट्रेन को आगे के लिए रवाना कर दिया जाएगा।

जबलपुर के स्कूल में भी बम की धमकी

उधर, जबलपुर के एक प्राइवेट स्कूल में बम की अफवाह से हड़कंप मच गया। रांझी के सेंट गेब्रियल हायर सेकेंडरी स्कूल में बम की धमकी मिली है। स्कूल के ईमेल पर बम की धमकी भेजी गई। बम डिस्पोजल स्क्वॉड की टीम मौके पर पहुंचकर जांच कर रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_imgspot_img

Popular

More like this
Related