दिल्ली में 3 बच्चों की मां प्रेमी संग भागी:पति बोला- परमेश नाम युवक बहला-फुसलाकर ले गया; फोन कर दी धमकी

Date:

बिहार: जिला मधुबनी शिकायतकर्ता कैलाश शर्मा थाना मधुवन निवासी हूँ मेरी पत्नी सोनी देवी जो-2013 में सुबह करीब 6 बजे पर घर से कही चली गई जिसे परमेश अपने साथ भगा ले गया। उसके पास जो फ़ोन है वह भी स्विच ऑफ आ रहा है, हम लोग अभी तक ढूँढ रहे है लेकिन वह अभी तक वापस नहीं आया है हमने अपने स्तर पर काफी खोजबीन किया, अपने रिश्तेदारों के यहाँ भी पता किया परंतु कही कुछ पता नहीं चला। पुलिस स्टेशन में प्राथमिक सूचना संख्या पुलिस ने लिखी दी है, इसके बावजूद काफ़ी खोजबीन के बाद अब तक भी युवक का कोई सुराग नहीं मिला सका है। पुलिस इस घटना में छानबीन के लिए एफ आई आर लिखी। कैलाश शर्मा ने बताया पत्नी सोनी देवी के गुम होने की खबर मिलने के बाद दिल्ली से लापता हुए सोनी को परमेश भगा ले गया होने के सम्बंध में थाना में लिखित शिकायत दर्ज की है पुलिस अधिकारियों ने शिकायत लिखी।

परिवार के कई सदस्य उसका काफ़ी खोजबीन किए लेकिन अभी तक उसका कहीं पता नहीं चल सका है, रितिका के पति व अन्य घर वालों का रो-रो कर बुरा हाल है उन्होंने पूछा की मेरी पत्नी कहाँ है, किस हालत में है। कैलाश ने बताया कि उनके दिल्ली में छिपे होने की आशंका है।

कैलाश ने सरकार से भी लगाई मदद की गुहार।

सोनी देवी पत्नी कैलाश शर्मा, मार्फत परामर्श राम ग्राम तेर थाना मनाजपुर जिला बनारस, यू.पी ।

प्रतिलिपि प्रेषित-

1-माननीय डी-सी पी महोदय कार्यालय दिलशाद गार्डन, जी टी बी इकलेव, दिल्ली

2-माननीय ए-सी पी । महोदय दिल्ली

3 श्रीमान एस एच ओ महोदय शाना सोनिया विहार, दिल्ली।

क्या कहती है पुलिस?

बैंक चांदनी चौंक दिल्ली के बैंक खाता में जमा कर दिया, जो खाता मैंने मेरी पत्नी सोनी देवी के नाम से खुलवा रखा था

1-यह कि एक समय में अपने पाचवा पुस्ता सोनिया विहारः वाली नई प्लाट में मकान को गरम्मत करने हेतू एक परमेश राम पुत्र राम जीतराम याम तेरा आजमगढ़, वाराणसी, यूपी को एक राज मिस्त्री को रखा था जिन्हाने मेरी उक्त मकान को मना किया और में उसके विषय में इतना नहीं जानता था कि ये इतना गन्दा आदमी है क्योंकि जब से मकान बनाया तब से बराबर मेरे घर बराबर आना जाना करन अन्य और मेरी पत्नी वा साथ गहरी गलत सम्बन्ध बना लिया आर इसी बीच में अपना बंद दिया जिसका रुपया भी मेरी पत्नी के नाम से खाता था जिस 8.50, 000 / -रुपये की पाकर उसको अधिक लोभ हो गया एवं गया और मेरी पत्नी को बहला फुसलाकर भगाकर ले गया और धोखाधड़ी पूरक बैंक खाते व पूरा रुपया भी निकाल लिया और में अभी किनार के घर में अपने बाल बच्चों के साथ किसी रह कष्टपूर्वक रह रहा हूँ।

6-यह कि मुझको सोनी देवी से तीन बच्चे है दो लड़कें व एक लड़की है जिसको छोडकर मेरी पत्नी को घरमेश तम भगाकर ले गया है साथ ही बैंक के खाते से समस्त रुपया भी निकाल लिया है और गलत सम्बन्ध बनाकर इसके साथ बनारस यू.पी. में रहता है जो मेरे बच्चों का अपहरण करके ले जाना चाहता है जिसके भय से में अपने बच्चों को जाने के लिए भी घर से बाहर नहीं जाने देता हूं। मुझको डर है कि मुझे मेरे बच्चों को परमेश राम से मिलकर मेरी पत्नी सोनी देवी मरवा देगी क्योंकि जिसको इतना ममता नहीं हुआ कि ये तीनों मासूम बच्चे मेरे बिना कैसे रहेंगे उसको अब क्या गम होगा और मुझको अपने बच्चों पर ममता है उसको मैं कहीं नहीं जाने दूंगा।

7- यह कि जिस समय यह घटना किया उरा समय परमेश राम चमन विहार, दिल्ली में किराये के मकान में रहता था जहा से साजिश करके मेरी पत्नी सोनी देवी को बहला फुसलाकर दिल्ली से भगाकर गांव तेर थाना मेदनाजपुर बनारस ले गया जहां मेरी पत्नी सोनी देवी के साथ गलत संबंध बनाकर रह रहा है। इसी पूर्व में सोनिया विहार थाना में शिकायत दे चुका हूं परन्तु कोई कारवाई नहीं हुई तब मैं विवश होकर यह आवेदन श्रीमान के समक्ष दे रहा हूं। इसलिए कि मेरी पत्नी को तो बहला फुसलाकर ले ही गया जो सख्त कानूनन जुर्म है साथ ही अब यह भी भय है कि मेरे बच्चों को भी कब और किस समय अपराधी परमेश शर्मा अपहरण करके ले जाकर मार दे।

पुलिस कर रही घोर लापरवाही सोनी के भागजाने की लिखित शिकायत लिखी गई कैलाश ने बताया कि पत्नी सोनी की खोजबीन की जा रही है, उनके पति ने बताया पुलिस को फोन किया था उच्च अधिकारियों द्वारा थाना से पुलिस भेजी गई थी कैलाश ने बताया परंतु पुलिस कोई कार्यवाही नहीं कर रही है न्याय के लिए दर-दर भटक रहे कैलाश ।

ई खबर मीडिया के लिए देव शर्मा की रिपोर्ट

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

अविनाश की संघर्ष गाथा: सोशल मीडिया के जरिए बदलना चाहता है ज़िंदगी का रुख

समस्तीपुर (बिहार), 7 जुलाई 2025 बिहार के समस्तीपुर जिले के...

दिल्ली की हवा लगातार 11वें दिन सबसे साफ रही, जानिए सोमवार को कैसा रहेगा मौसम?

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के अनुसार, दिल्ली में...

मध्य प्रदेश में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, 9 IAS अफसरों का हुआ तबादला, देखें लिस्ट

मध्य प्रदेश में 9 भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों...