पत्नी लापता, ससुराल वालों पर धमकी देने का आरोप — रायबरेली निवासी सर्वेश ने लगाई मदद की गुहार

Date:

रायबरेली/दिल्ली, 21 जुलाई:
रायबरेली जिले गांव पूरे परसादी के रहने वाले 22 वर्षीय सर्वेश, जिनकी शादी मनीषा (उम्र 19 वर्ष) से करीब डेढ़ साल पहले हुई थी, उनकी पत्नी 17 जुलाई की दोपहर से लापता है। सर्वेश वर्तमान में केरल में काम करते हैं और बेहद चिंतित हैं।

सर्वेश के अनुसार, 17 जुलाई को दोपहर 3:30 बजे मनीषा ने उनकी मां से कहा कि वह दवा लेने जा रही है और दो घंटे में लौट आएगी। लेकिन शाम 7 बजे तक जब वह घर नहीं लौटी, तो परिजनों ने उसे फोन किया। मनीषा ने कहा कि वह रात 9 बजे तक घर आ जाएगी। इसके बाद से उसका फोन बंद आ रहा है।

बताया जा रहा है कि मनीषा अपने साथ ₹5000 नकद और मोबाइल फोन भी लेकर गई थी। सर्वेश का कहना है कि मनीषा ने पहले ही उनका नंबर ब्लॉक कर रखा था और जून से उनकी बात नहीं हो रही थी।

सूत्रों के मुताबिक, मनीषा पहले अपने चाचा, चचेरी बहन और भाई के साथ दिल्ली में काम करने गई थी। सर्वेश ने उसे मना किया था, लेकिन वह नहीं मानी। दोनों के बीच इस बात को लेकर विवाद भी हुआ था।

अब जब मनीषा लापता है, तो सर्वेश ने आरोप लगाया है कि मनीषा के परिवार वाले उन्हें और उनके परिवार को जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। उनका कहना है कि “अगर हमारी बेटी नहीं मिली, तो हम तुम्हें और तुम्हारे घर वालों को मार देंगे।”

सर्वेश ने मनीषा की खोज के लिए आम लोगों से सहयोग की अपील की है। उन्होंने बताया कि 3 जून के बाद से पत्नी के साथ बात नहीं हो पा रही है। कहां और किस हाल में होगी कुछ पता नहीं। अगर किसी को मनीषा के बारे में कोई जानकारी हो, तो कृपया इस नंबर पर संपर्क करें — 8871022710

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

जमीन विवाद में चाचा के बेटे पर मारपीट व जान से मारने की धमकी का आरोप

शाजापुर (मध्यप्रदेश), 13 अक्टूबर 2025: ग्राम निशाना, थाना अकोदिया निवासी...