जयनगर में गुरु पूजा की रंजिश में युवक को बंधक बनाकर पीटा, पानी पिलाकर की गई बेरहमी से पिटाई — पुलिस पर कार्रवाई न करने का आरोप

Date:

परिजन बोले— “थाना बोला, हम करते हैं… तुम अपना समझो”
नवीन को अधमरा हालत में सड़क पर फेंका

सीतामढ़ी | जयनगर बाजार से विशेष रिपोर्ट

गुरु पूजा मेले की पुरानी रंजिश ने एक बार फिर जयनगर बाजार में हिंसा का चेहरा दिखा दिया। शुक्रवार, 12 जुलाई की शाम करीब 4 बजे एक निर्दोष युवक को अगवा कर न केवल बेरहमी से पीटा गया। घटना सीतामढ़ी जिले के बेला थाना क्षेत्र के जयनगर बाजार गांव की है।

पीड़ित युवक नवीन कुमार, जो किसी काम से नरगां की ओर जा रहा था, को पहले से घात लगाए बदमाशों ने नरगां पेट्रोल पंप के पास से गाड़ी पर जबरन बिठाया और पकड़िया गांव की ओर ले गए। जहां एक बंद कमरे में उसे पानी पिलाकर घंटों बेल्ट, चप्पल और लोहे की रॉड से बर्बरता से पीटा गया।

“पहले पानी पिलाया, फिर शुरू की पिटाई”

पीड़ित ने बताया कि बदमाशों ने पहले उसे पानी पिलाया और फिर पीटना शुरू किया। जब वह अधमरा हो गया, तो बदमाश उसे सड़क किनारे फेंक कर भाग गए।

किसी तरह होश में आने के बाद नवीन घर पहुंचा, जहां से घबराए माता-पिता उसे लेकर अस्पताल और फिर थाना गए। लेकिन बेला थाना पुलिस की भूमिका पर सवाल खड़े हो गए हैं।

“पुलिस बोली— हम करते हैं, तुम अपना समझो”

नवीन के परिजनों का आरोप है कि बेला थाना पुलिस ने कार्रवाई से साफ इनकार कर दिया। उन्होंने कहा, “थाना वालों ने कहा कि जिन लड़कों ने मारा है, हम उनकी पड़ताल करते हैं। तुम लोग अपना समझो।”

इस पूरे मामले में पीड़ित नवीन कुमार, पिता पनीलाल मुखिया, निवासी जयनगर बाजार, ने मीडिया के माध्यम से न्याय की गुहार लगाई है।

किशन कुमार पर शक, गाड़ी नंबर से सुराग— लेकिन पुलिस चुप

पीड़ित ने जिन पर शक जताया है, उनमें एक नाम कृष्ण कुमार, ग्राम पकड़िया, जिला सीतामढ़ी का है। उसने बताया कि जिन गाड़ियों से उसे उठाया गया, उनमें एक गाड़ी का नंबर BR30Z-9444 है। लेकिन थाने की ठिलाई के चलते इस दिशा में कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया।

FIR अब तक दर्ज नहीं
बेला थाने की चुप्पी और नाकामी के बाद पीड़ित पक्ष को अब मीडिया और प्रशासन का सहारा लेना पड़ा है। परिजनों का कहना है कि अगर अब भी कार्रवाई नहीं हुई, तो वे डीएम और एसपी से मिलकर न्याय की मांग करेंगे।

पुरानी रंजिश बनी जानलेवा— गुरु पूजा मेले से शुरू हुई दुश्मनी

स्थानीय लोगों के मुताबिक, यह रंजिश गुरु पूजा मेले के दौरान किसी विवाद से शुरू हुई थी, जो अब खतरनाक रूप ले चुकी है। बदमाशों ने योजना बनाकर नवीन को निशाना बनाया।

प्रशासन से मांग: दोषियों की तुरंत गिरफ्तारी और थाना प्रभारी पर कार्रवाई

परिजनों और ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि दोषियों की तत्काल गिरफ्तारी हो और बेला थाना की लापरवाही की जांच कर थाना प्रभारी पर कार्रवाई की जाए।

सम्बंधित अधिकारियों से संपर्क के प्रयास जारी…
समाचार लिखे जाने तक पीड़ित की ओर से प्राथमिकी दर्ज नहीं की गई थी, लेकिन मामला गरमाता जा रहा है।

स्थानीय संवाददाता ई खबर मीडिया की रिपोर्ट

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

जमीन विवाद में चाचा के बेटे पर मारपीट व जान से मारने की धमकी का आरोप

शाजापुर (मध्यप्रदेश), 13 अक्टूबर 2025: ग्राम निशाना, थाना अकोदिया निवासी...