मुरादाबाद में पोल्ट्री व्यवसायी से लाखों की ठगी, मारपीट कर जान से मारने की धमकी — पुलिस कार्रवाई से पीड़ित निराश

Date:

मुरादाबाद जिले के मझोला थाना क्षेत्र से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां पोल्ट्री फार्म का काम करने वाले एक युवक से न सिर्फ लाखों की ठगी की गई, बल्कि शिकायत करने पर उसे बुरी तरह पीटकर जान से मारने की धमकी भी दी गई। पीड़ित का नाम इमरान है, जिनकी उम्र 25 वर्ष है और वे थाना मझोला क्षेत्र के आजाद नगर के रहने वाले हैं।

इमरान के मुताबिक, उन्होंने फुरकान नामक युवक को ₹1,00,264 मूल्य का पोल्ट्री माल दिया, जिसके एवज में सिर्फ ₹20,000 नगद मिले। बाकी रकम का भुगतान आज तक नहीं किया गया। इसी प्रकार उस्मान पुत्र शाहिद, निवासी थाना पीपल चौकी क्षेत्र, ने रमजान के समय ₹1,90,000 का नकद लिए थे जिसमें से 10000 ही मिले और 180000 लेकर हड़प कर लिया। इमरान ने बताया कि उसने इस लेनदेन का वीडियो अपने मोबाइल में रिकॉर्ड कर रखा है।

बार-बार पैसा मांगने पर आरोपी टालमटोल करते रहे। 30 मई 2024 की रात लगभग 8:30 बजे जब इमरान कोहिनूर तिराहे से होते हुए धर्म कोटे की ओर जा रहे थे, तभी उस्मान, टीट पुत्र नामालूम और आलम ने उन्हें रास्ते में घेरकर बेरहमी से पीटा और उनका मोबाइल छीन लिया। मारपीट के दौरान इमरान को गंभीर चोटें आईं। यही नहीं, मौके पर मौजूद दानिश पुत्र महबूब, निवासी करोल गली थाना कटघर, को भी आरोपियों ने बुरी तरह पीटा, जिससे उसके हाथ में फ्रैक्चर तक आ गया।

घटना की शिकायत तत्काल मझोला थाने में की गई, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। इमरान ने 1 मई 2024 को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को प्रार्थना पत्र भी दिया, लेकिन वहां से भी निराशा ही हाथ लगी। पीड़ित का आरोप है कि आरोपी खुलेआम कह रहे हैं – “पैसे नहीं देंगे, जान से मारकर जेल चले जाएंगे।”

इमरान ने शासन-प्रशासन से गुहार लगाई है कि उसके साथ न्याय किया जाए, उसकी बकाया रकम दिलवाई जाए और आरोपियों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाए।

स्थानीय संवाददाता ई खबर मीडिया की रिपोर्ट

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_imgspot_img

Popular

More like this
Related