मधुबनी में प्रेम विवाह बना विवाद की वजह: युवक को जान से मारने की धमकी, पुलिस पर भी लगाए लापरवाही के आरोप

Date:

सकरी (मधुबनी) एक युवक को अपनी बहन के देवर द्वारा प्रेम विवाह करने की भारी कीमत चुकानी पड़ रही है। मामला सकरी थाना क्षेत्र का है, जहां 25 वर्षीय इंद्रजीत कुमार मंडल, पिता रामप्रकाश मंडल, को गांव के ही कुछ लोगों ने बर्बरता से पीटा और जान से मारने की धमकी दी।

पीड़ित इंद्रजीत का कहना है कि उसकी बहन रुनझुन कुमारी के देवर आलोक कुमार मंडल (20 वर्ष), पिता महेंद्र मंडल ने गांव की युवती संजनी कुमारी से 4 जुलाई को मंदिर में जाकर प्रेम विवाह कर लिया। विवाह पूरी तरह से आपसी सहमति से हुआ था, लेकिन इसके बावजूद 5 जुलाई को संजनी के परिजन इंद्रजीत के घर पहुंचे और उसे लड़की भगाने का दोषी ठहराया।

इंद्रजीत ने बताया कि संजनी के चाचा सुरेश यादव (पुत्र नरेश यादव), सनी यादव, मुकेश यादव (पुत्र प्रेमलाल यादव), सरवन यादव (पुत्र महेश यादव) और कुछ अन्य महिलाओं ने मिलकर उसके साथ जमकर मारपीट की। आरोपियों ने उसकी भाभी गणिता देवी पर भी रास्ते में हमला कर, उसे घसीटकर अपने आंगन में ले जाकर बुरी तरह पीटा और उसके साथ अभद्रता की।

इंद्रजीत ने मीडिया को बताया कि उक्त आरोपी अवैध शराब के धंधे में लिप्त हैं और इलाके में दहशत फैलाए हुए हैं। पीड़ित का आरोप है कि पुलिस को जानकारी देने के बावजूद कार्रवाई नहीं की गई। उल्टे यह कहा गया कि पहले वीडियो और सबूत दो, तभी कोई एक्शन लिया जाएगा।

अब पीड़ित इंद्रजीत ने प्रशासन से न्याय और अपने परिवार की सुरक्षा की मांग की है।

मधुबनी में जबरन मारपीट का मामला: लड़की की मर्जी से शादी के बाद युवक को दी जा रही जान से मारने की धमकी, पीड़ित ने लगाई न्याय की गुहार

जिला मधुबनी के सकरी थाना क्षेत्र अंतर्गत एक युवक को सिर्फ इसलिए मारपीट और धमकियों का शिकार होना पड़ रहा है क्योंकि उसकी बहन के देवर ने प्रेम विवाह कर लिया। पीड़ित इंद्रजीत कुमार मंडल (उम्र 25 वर्ष), पिता रामप्रकाश मंडल, निवासी सकरी, ने पुलिस प्रशासन से न्याय की मांग की है।

इंद्रजीत कुमार मंडल के अनुसार, उसकी बहन रुनझुन कुमारी का देवर आलोक कुमार मंडल (उम्र 20 वर्ष), पिता महेंद्र मंडल ने गांव की ही संजनी कुमारी से 4 जुलाई को मंदिर में जाकर अपनी मर्जी से शादी कर ली थी। इसके बाद 5 जुलाई को संजनी के परिवारजन इंद्रजीत के घर पहुंचे और उन पर आरोप लगाया कि उन्होंने लड़की को भगाने में मदद की है।

इंद्रजीत का आरोप है कि संजनी के परिजनों – चाचा सुरेश यादव (पुत्र नरेश यादव), पोता सनी यादव, मुकेश (पुत्र प्रेमलाल यादव), सरवन यादव (पुत्र महेश यादव) और कुछ अन्य महिलाओं ने मिलकर उसके साथ मारपीट की। इसके साथ ही उसे जान से मारने की धमकी भी दी गई।

इंद्रजीत ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि आरोपियों ने मेरी भाभी के साथ भी मारपीट की जिनका नाम गणिता देवी जो अपने काम से अपने घर आ रही थी अचानक उसे रास्ते में घेर लिया और उसे पर हमला कर दिया घर पहुंचने से पहले ही मारपीट कर दी और गणित को खींचकर अपने आंगन में ले गया मारपीट करते हुए और उसे अभद्र व्यवहार किया।

इंद्रजीत का कहना है कि ये लोग इलाके में शराब का अवैध धंधा करते हैं और लगातार उसे धमकियां दे रहे हैं। जब पीड़ित ने इसकी शिकायत पुलिस से की तो पुलिसकर्मियों ने कहा कि पहले वीडियो और सबूत लेकर आओ, तभी कार्रवाई होगी।

पीड़ित इंद्रजीत कुमार मंडल ने प्रशासन से गुहार लगाई है कि मामले की निष्पक्ष जांच हो और उसे तथा उसके परिवार को सुरक्षा दी जाए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

जमीन विवाद में चाचा के बेटे पर मारपीट व जान से मारने की धमकी का आरोप

शाजापुर (मध्यप्रदेश), 13 अक्टूबर 2025: ग्राम निशाना, थाना अकोदिया निवासी...