विश्व मलेरिया दिवस पर राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के बच्चों को लेकर मोरनी गांव में मलेरिया के प्रति जागरूकता रैली का आयोजन :डॉ० सागर जोशी

Date:

पंचकूला / मोरनी: दिनांक 25-04-2024 को जिला मलेरिया अधिकारी डॉ० सुरेश भौषले के निर्देशानुसार प्रा० स्वा० केन्द्र मोरनी में डॉ० सागर जोशी की अध्यक्षता में विश्व मलेरिया दिवस के उपलक्ष पर राजकीय माडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के बच्चों को लेकर मोरनी गांव में मलेरिया के प्रति जागरूकता रैली को आयोजन किया गया इस दौरान लोगों को मलेरिया उन्मूलन के लिए अधिक न्यायसंगत विश्व के लिए मलेरिया के खिलाप लड़ाई में तेजी लाना है के उद्देश्य से रैली के दौरान घर-२ में पैम्पलेटस बोटे गए व मलेरिया से बचने के उपाय समझाए गए। इस दौरान गांव की सरपंच काजल शर्मा, अस्पताल से स्वरूप सिंह, बहुउद्देश्य स्वास्थ्य कार्यकर्ता वेद प्रकाश, पूनम सूद, सुषमा रानी, कमलेश कुमारी वं सभी आशा वर्कर, और आगनवाड़ी वर्कर व विद्यालय से सचिन सर व सविता मैडम ने भाग लिया।

ई खबर मीडिया के लिए हरियाणा ब्यूरो देव शर्मा की रिपोर्ट

 

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

शादी, धोखा और लूट: एक भोले-भाले पति की ज़िंदगी तबाह करने की साजिश!

जामनगर (गुजरात)/बागीदोरा यह कहानी किसी फिल्मी पटकथा से कम नहीं...