दरभंगा (बिहार)। दरभंगा जिले के रहने वाले राम पुकार पासवान, जो रोज़ी-रोटी की तलाश में दिल्ली काम करने गए थे, बीते डेढ़ महीने से रहस्यमय तरीके से लापता हैं। उनके गुम हो जाने के बाद से परिवार के लोग दर-दर भटक रहे हैं, लेकिन अब तक कोई ठोस सुराग नहीं मिल पाया है।
पत्नी की आशंका
राम पुकार पासवान की पत्नी का कहना है कि उनका मानसिक संतुलन बिल्कुल ठीक है, लेकिन अक्सर लोग जो भी कहते हैं, वे उनके बहकावे में आ जाते हैं। इसी वजह से उन्हें आशंका है कि उनके पति किसी के बहकावे में आकर कहीं चले गए हैं।
परिवार की हालत बेहद खराब
गुमशुदा राम पुकार पासवान के तीन छोटे-छोटे बच्चे हैं। परिवार की आर्थिक स्थिति भी बहुत खराब है। पत्नी ने बताया कि रोज़ी-रोटी का सहारा सिर्फ वही थे और उनके लापता हो जाने से परिवार भुखमरी जैसी स्थिति में आ गया है।
पुलिस-प्रशासन से गुहार
परिजनों ने पुलिस-प्रशासन से जल्द से जल्द कार्रवाई कर राम पुकार पासवान का पता लगाने की मांग की है। साथ ही आम जनता से भी अपील की है कि अगर किसी को उनकी जानकारी मिले तो परिवार या पुलिस को तुरंत सूचित करें।
—