सीएम हेल्‍पलाइन पर लम्बित शिकायतों का निराकरण नहीं करने पर 06 अधिकारियों का सितम्‍बर माह का वेतन रोका

Date:

देवास कलेक्‍टर श्री ऋषव गुप्‍ता ने सीएम हेल्‍पलाइन पर लम्बित शिकायतों का निराकरण नहीं करने और विभागीय प्रगति रिपोर्ट में डी ग्रेड में रहने पर कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण विभाग श्री मनीष मरकाम, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ सरोजिनी जेम्स, प्रभारी तहसीलदार हाटपिपलीया सुश्री हर्षा वर्मा, प्रभारी तहसीलदार उदयनगर सुश्री पीहू कुरील, तहसीलदार कन्नौद सुश्री अंजली गुप्ता और तहसीलदार टोंकखुर्द श्री विजय तलवारे का सितम्‍बर माह का वेतन रोकने के आदेश दिये है। अधिकारियों को समय-समय पर सीएम हेल्‍पलाइन अंतर्गत लम्बित शिकायतों के त्‍वरित निराकरण के निर्देश दिये गये।‍ किन्‍तु इनके द्वारा शिकायतों के निराकरण में रूचि नहीं ली गई। जो कि पदीय कर्तव्‍यों के निर्वहन में लापरवाही/उदासिनता एवं गंभीर अनियमि‍तता है।

ई खबर मीडिया के लिए देवास  से विष्णु शिंदे  की रिपोर्ट 

 

 

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_imgspot_img

Popular

More like this
Related