देवास जिले के अनुसूचित जाति वर्ग युवा संत रविदास स्‍वरोजगार एवं डॉ. भीमराव अम्‍बेडकर आर्थिक योजना का लाभ लेने के लिए करें आवेदन

Date:

जिला अंत्‍यावसायी सहकारी विकास समिति मर्यादित देवास में अनुसूचित जाति वर्ग के बेरोजगार युवक/युवतियों के उत्‍थान के लिए संत रविदास स्‍वरोजगार योजना एवं डॉ. भीमराव अम्‍बेडकर आर्थिक योजना प्रारंभ की गई हैं। देवास जिले के आवेदक योजना के आवेदन एमपी ऑनलाइन के पोर्टल https://samast.mponline.gov.in के माध्‍यम से कर हॉर्डकॉपी जिला अंत्‍यावसायी सहकारी विकास समिति मर्यादित देवास करें।

संत रविदास स्‍वरोजगार योजना में 01 लाख से 50 लाख रूपये का ऋण स्‍व रोजगार के लिए उपलब्‍ध कराया जायेगा। योजना का लाभ लेने के लिए आवेदक मध्‍य प्रदेश का मूल निवासी हो, आवेदक की आयु 18 से 45 के मध्‍य एवं आवेदक 8वीं उत्‍तीर्ण होना आवश्‍यक है।

डॉ. भीमराव अम्‍बेडकर आर्थिक योजना में अशिक्षित युवक/युवतियों को 10 हजार से 01 लाख रूपये तक का स्‍व रोजगार के लिए उपलब्‍ध कराया जायेगा। योजना का लाभ लेने के लिए आवेदक की आयु 18-55 उम्र एवं योजना के अनुसार दस्‍तावेज होना आवश्‍यक हैं।

 ई खबर मीडिया के लिए देवास  से विष्णु शिंदे  की रिपोर्ट 

 

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_imgspot_img

Popular

More like this
Related