किराए के मकान में सहमे परिवार के लोग, तंत्र विद्या से बच्चों तक को किया जा रहा शिकार, 7 अप्रैल से मौत और दहशत का सिलसिला
दिल्ली। किराए के मकान में रह रही 44 वर्षीय सुशीला कुमारी ने अपनी भाभी दर्शन (उम्र 52 वर्ष) पर चौंकाने वाले आरोप लगाए हैं। सुशीला का दावा है कि उसकी भाभी ने तांत्रिक गतिविधियों और काले जादू के माध्यम से पहले उनके भाई विजेंद्र की 16 साल पहले जान ली, फिर पूरे परिवार को निशाने पर ले लिया। इस अजीबोगरीब और रहस्यमयी घटनाक्रम ने अब पूरे मोहल्ले में सनसनी फैला दी है।
“भाई को मारा, अब बच्चों पर कर रही वार”
सुशीला बताती हैं कि उनकी भाभी दर्शन, जो अब विधवा हैं, अपने पति विजेंद्र को पागल बना कर तंत्र विद्या से खत्म करवा चुकी हैं। पिता जगदीश के तीन बेटे और दो बेटियां थीं। विजेंद्र की मौत के बाद परिवार में दहशत है। सुशीला का दावा है कि उनकी भाभी राक्षसी स्वभाव की हैं और टोना-टोटका करके लोगों को मानसिक रूप से बीमार और फिर खत्म कर देती हैं।
पड़ोस की बुजुर्ग महिला की रहस्यमयी मौत
घटना की गहराई तब और बढ़ गई जब दो महीने पहले पड़ोस की एक बुजुर्ग महिला, जिन्हें मोहल्ले में “दादी” के नाम से जाना जाता था, ने किसी पारिवारिक विवाद में सुशीला की मदद की। सुशीला का कहना है कि जैसे ही यह बात उसकी भाभी को पता चली, उसने बाथरूम में सांस रोककर तांत्रिक विधि से उन्हें मौत के घाट उतार दिया।
बेटियों की शादी के लिए मिले ₹1 लाख, पिता की अगले ही दिन मौत!
सुशीला बताती हैं कि उनके पिता ने अपनी नातिनों की शादी के लिए ₹1 लाख रुपये दिए थे, लेकिन अगले ही दिन उनकी हालत बिगड़ गई। न तो किसी बीमारी के लक्षण थे और न ही कोई दवाई असर कर रही थी। आंखों से लगातार आंसू बहते थे और जुबान तालू से चिपक गई थी। 15 दिन के भीतर ही उन्होंने दम तोड़ दिया।
बेटियों को बनाया निशाना, बेटा भी खतरे में
सुशीला के अनुसार, उनकी भाभी अब उनकी 18 वर्षीय बेटी पर भी काला जादू का असर दिखाती है, कभी भूत तो कभी डायन दिखाकर प्रताड़ित कर रही है। बड़ी बेटी को भी मानसिक रूप से परेशान कर रही है। बेटा उनके पिता के पास रह रहा है, लेकिन अब उसकी सुरक्षा को लेकर भी डर बना हुआ है। सुशीला का कहना है कि तांत्रिक शक्तियों का असर बच्चों पर भी हो रहा है और यह सब “साधारण मामला नहीं” है।
“भाभी के रिश्ते पिता से भी जुड़ चुके हैं”
इस पूरे मामले को और रहस्यमयी बनाते हुए सुशीला ने यह भी दावा किया कि उनकी भाभी के संबंध उनके पिता (अब मृतक) से भी रहे हैं। अब मां भी उसी के प्रभाव में है और उसी के कहे अनुसार चल रही हैं। पूरे घर पर मानो एक अदृश्य जादुई जाल फैला हुआ है।
परिवार में खौफ का माहौल, समाज और प्रशासन से न्याय की गुहार
सुशीला का यह भी कहना है कि पुलिस और समाज ऐसे मामलों को अंधविश्वास मानकर टाल देते हैं, जबकि तांत्रिक विधियों का असर वह खुद और उनका परिवार भुगत रहा है। घर के बाकी दो भाई भी डर के साए में जी रहे हैं। दवाइयां बेअसर हैं और केवल तांत्रिक इलाज भभूति से थोड़ी राहत मिलती है।
सवाल ये हैं…
क्या विज्ञान से परे भी कुछ ऐसा है जिसे समझना अभी बाकी है?
क्या वाकई टोना-टोटका से इंसान की जान ली जा सकती है?
क्या समाज और प्रशासन ऐसे मामलों की गंभीरता को समझेगा?
फिलहाल, सुशीला और उसका पूरा परिवार दहशत में जी रहा है।
भाभी दर्शन पर गंभीर आरोप हैं, लेकिन उनके खिलाफ कोई कानूनी कार्रवाई नहीं हुई है।
ई खबर संवाददाता, दिल्ली