मधेपुर (मधुबनी) में दिनदहाड़े चोरी, लाखों के जेवर-नकदी समेत घर का सामान गायब

Date:

मधेपुर, मधुबनी। मधेपुर थाना क्षेत्र के कुर्सी गांव में 28 अगस्त को चोरी की बड़ी वारदात सामने आई है। जानकारी के अनुसार, सोहाग देवी (पत्नी दुखन मंडल, उम्र करीब 50 वर्ष, निवासी कुर्सी, थाना मधेपुर, जिला मधुबनी) के घर में चोरी हो गई। घटना उस समय हुई जब परिवार घर पर मौजूद नहीं था।

सूचना के अनुसार, चोरों ने घर का ताला तोड़कर गोदरेज अलमारी और अन्य बक्सों में रखे सोने-चांदी के जेवर, नकदी, कपड़े, बर्तन और अन्य सामान पर हाथ साफ कर दिया।

घटना की जानकारी सोहाग देवी को ग्रामीण गुलटेन मंडल (पिता गुदरी मंडल) ने फोन पर दी। जब परिवार घर लौटा तो पाया कि ताले टूटे पड़े हैं और सारा कीमती सामान गायब है।

परिजनों ने तत्काल डायल-112 पर इसकी सूचना दी।

ग्रामीणों ने पकड़ा सुराग

29 अगस्त को ग्रामीणों ने देखा कि गणेश मंडल (उम्र करीब 22 वर्ष, पिता स्व. बुधन मंडल, निवासी कुर्सी) पांच-सात अन्य युवकों के साथ चोरी का सामान बेचने जा रहा था। ग्रामीणों को देखते ही आरोपी सामान छोड़कर मौके से फरार हो गए।

चोरी गए सामान की सूची

सोने का टीका – 4 आना

सोने का मंगलसूत्र – 8 आना

सोने की अंगूठी – 8 आना

सोने का झुमका – 8 आना

सोने की चेन – 1 भरी

चाँदी की पायल – 10 भरी

नगद – ₹50,000 (पचास हजार रुपये)

कपड़े – लगभग 30 सेट

पीतल के बर्तन – 1 सेट

पानी मोटर

चोरी गए सामान की कुल कीमत लाखों रुपये आंकी जा रही है।

पीड़िता की मांग

पीड़िता सोहाग देवी ने थाना मधेपुर में लिखित शिकायत दर्ज कराते हुए आरोपियों पर सख्त कार्रवाई और चोरी गए सामान की बरामदगी की मांग की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

जमीन विवाद में चाचा के बेटे पर मारपीट व जान से मारने की धमकी का आरोप

शाजापुर (मध्यप्रदेश), 13 अक्टूबर 2025: ग्राम निशाना, थाना अकोदिया निवासी...