रणवा बाड़मेर में उगम सिंह राजपुरोहित बने नए पत्रकार

Date:

बाड़मेर : के उगम सिंह राजपुरोहित ने आज समाचार जगत में एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए बतौर पत्रकार ज्वाइन किया है। उगम सिंह अब क्षेत्रीय समाचारों की रिपोर्टिंग करेंगे और बाड़मेर तथा आस-पास के इलाकों में होने वाली घटनाओं और कार्यक्रमों की सूचना मीडिया तक पहुंचाएंगे।

इस अवसर पर संपादक श्री दामोदर सिंह राजावत ने उगम सिंह को शुभकामनाएं देते हुए कहा, “उगम की पत्रकारिता में गहरी रुचि और क्षेत्रीय मुद्दों की समझ उन्हें एक सफल पत्रकार बनाएगी। हमें विश्वास है कि उनके द्वारा दी गई रिपोर्टें हमारे पाठकों के लिए महत्वपूर्ण और सूचनाप्रद होंगी।

उगम सिंह राजपुरोहित

परिवार के सदस्य भी उगम की इस नई जिम्मेदारी से काफी खुश हैं। उनकी नई भूमिका से परिवार में गर्व का माहौल है। उगम के मित्र और साथी भी इस उपलब्धि पर उन्हें बधाई दे रहे हैं। मित्रों ने सोशल मीडिया पर बधाई संदेश पोस्ट करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।

उगम सिंह ने पत्रकार के रूप में अपनी नई पारी शुरू करते हुए कहा, “मुझे इस क्षेत्र में काम करने का हमेशा से शौक था। मैं कोशिश करूंगा कि निष्पक्ष और सटीक खबरें लोगों तक पहुंचाऊं। आप सभी के सहयोग और समर्थन के लिए धन्यवाद।”

उगम सिंह राजपुरोहित की इस नई भूमिका से बाड़मेर क्षेत्र में पत्रकारिता को एक नया आयाम मिलेगा और स्थानीय समाचारों को व्यापक स्तर पर प्रसारित करने में सहायता मिलेगी। सभी ने उगम को उनकी नई जिम्मेदारी के लिए शुभकामनाएं दी हैं और उनके सफल करियर की कामना की है।

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

शादी, धोखा और लूट: एक भोले-भाले पति की ज़िंदगी तबाह करने की साजिश!

जामनगर (गुजरात)/बागीदोरा यह कहानी किसी फिल्मी पटकथा से कम नहीं...