पति के टॉर्चर से तंग आकर थाने पहुंची सुमन , दर्दभरी आपबीती सुनाते हुए बोली – अन्य औरतों संग मनाता है रंगरलियां

Date:

पानीपत: मामला हरियाणा के पानीपत बिंजल मोड़ का है एक पत्नी सुमन देवी (22 वर्ष) अपने पति विपुल (25 वर्ष) की ऐसी शिकायत लेकर थाने पहुँचा की पुलिस भी हैरान रह गई. पीड़िता का आरोप है कि पति उसे जलील करता है। मारपीट कर कपड़े फाड़ता है। इतना ही नहीं पति ने उसके कुछ वीडियो भी बनाए और सोशल मीडिया में वायरल करने की धमकी दी। फिलहाल पति की शिकायत पर शिवपुर पुलिस थाना ने आरोपी पति के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। यह चौंकाने वाली घटना हरियाणा के पानीपत से सामने आई है। पति पत्नी के अलावे अन्य कई महिलाओं के साथ अवैध सम्बन्ध हैं।

हरियाणा। पानीपत शहर से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहाँ एक पत्नी अपनी पति से परेशान होकर थाने पहुँच गया। पीड़ित का आरोप है कि पत्नी उसके साथ मारपीट करता है। इतना ही नहीं उसके प्राइवेट वीडियो भी पति ने बनाए. शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने उसका मेडिकल तक नहीं करवाया। फिलहाल पत्नी सुमन देवी ने आरोपी पति के खिलाफ केस दर्ज कर दिया है। पानीपत पुलिस मामले की जांच गहराई से नहीं कर रही है।

2 साल पहले हुई थी दोनों की शादी

मिली जानकारी के मुताबिक, आरोपी का पिता अनिल जिला मुजफ्फरनगर मुड़वन का है विपुल नाम के शख्स की शादी 2 साल पहले सुमन देवी नाम की महिला से सुई थी। पीड़िता का कहना है कि पति उसके साथ आए दिन मारपीट करता है। तमाचे मारता है। कॉलर पकड़कर खींचती है। इतना ही नहीं मारपीट में पति ने उसके कपड़े भी फाड़ दिए. इतना ही नहीं उसके माता-पिता को भी पति भद्दी बातें कहता है। इस दौरान वह अभद्र शब्दों का इस्तेमाल सबके लिए करता है। घर के सामान का नुकसान करता है। हमेशा मरने और मारने पीटने की उसे धमकी देता रहता है।


सुमन ने बताया कि मुझे बहला फुसला कर कोर्ट मैरिज करवाई थी अब वह दूसरी लड़कियों के साथ गलत संबंध में रहता है। और हमें कहता है कि मेरे यार दोस्तों के साथ भी तू गंदा काम कर धंधा कर और मैं इन सभी लोगों से परेशान आ चुकी हूं मुझे न्याय दिलाया जाए मेरी कहीं सुनवाई नहीं हो रही।

पीड़िता सुमन का आरोप है कि पति उसे लगातार जलील करता है। इतनी ही नहीं उसने नहाते , खाते और पीते हुए उसके कई वीडियो बनाए. फिर सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी भी देता है। फिलहाल पत्नी की शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी महिला के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। मामले की जांच की जा रही है।

काफी वक्त से चल रहा विवाद

पुलिस का कहना है कि पति और पत्नी के बीच काफी वक्त से विवाद चल रहा है। उनके अभी कोई बच्चे नहीं हैं। पीड़िता 2 महीने की गर्ववती थी आरोपी ने उसका बच्चा गिरवा दिया। उसकी शिकायत के बाद मामला दर्ज किया गया है। आरोपी पति को भी थाने बुलाकर पूछताछ की जाएगी। इसके बाद भी मालूम चलेगा कि पति और पत्नी के बीच आखिर किस बात को लेकर विवाद चल रहा है। इससे पहले भी पीड़िता ने अपनी पति के खिलाफ थाने में शिकायत की थी। बता दें कि पीड़िता पत्नी हाउस वाईफ है और घर काम करती है। पत्नी सुमन ने बताया कि कि वह थाने के 50-50 चक्कर काट के थक चुकी है तब जाकर उसने मीडिया का सहारा लिया और कहा कि मुझे इंसाफ दिलाया जाए और आरोपी लड़के को सख्त से सख्त सजा देते हुए लाखों के पीछे भेजा जाए सुमन आर्थिक रूप से भी है कमजोर और सुमन को आरोपी विपुल की तरफ से मुआवजे का भी इंतजाम किया जाए ताकि उसका घर चल सके और वह बच्चों को खिला पिला सके। विपुल के सारे परिवार वाले उसे टॉर्चर करते हैं और परेशान करते हैं तथा जान से मारने की धमकियां देते हैं सुमन ने बताया कि उसके घर वाले जो परेशान करते हैं उनका नाम है अनिल सिंह, कपिल पति का भाई, पति की माता रेखा देवी, उक्त सभी लोग करते हैं परेशान अगर उसे भविष्य में कुछ होता है तो इसके जिम्मेवार यही लोग होंगे। उसने अपनी पति के खिलाफ सख्त कार्यवाही की मांग की है।

ई खबर मीडिया के लिए हरियाणा ब्यूरो देव शर्मा की रिपोर्ट

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

दिल्ली में मोबाइल चोरी के बाद बैंक खाते से दस हजार रुपये की निकासी

विष्णु गार्डन इलाके की घटना, पीड़ित ने अपराध शाखा...