सहरसा : तीन बच्चों की मां प्रेमी संग हुई फरार, मामला दर्ज

Date:

बिहार : जिला सहरसा वह ग्राम – सरबैला वनमा ईटहरी पोस्ट थाना सलखुआ का एक दिलचस्प वाकया सामने आया है। शादी के 11 साल के बाद महिला अपने बॉयफ्रेंड के साथ ससुराल से 18 हजार रुपए की नगदी और सोने के गहने लेकर फरार हो गई। पीड़ित पति ने पुलिस को तहरीर देकर पुलिस से न्याय की गुहार लगाई है। तहरीर मिलने के बाद पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। महिला का नाम प्रतिमा देवी पिता वकील जिला खगरिया, बिहार के निवासी है।

क्या है पूरा मामला?

पीड़िता पति विजेंदर ठाकुर

मामला जिले सहरसा व थाना क्षेत्र सलखुआ का है। जहाँ के रहने वाले छेदन ठाकुर के बेटे विजेंदर ठाकुर की शादी 11 साल पहले हुई थी। विजेंदर ठाकुर की शादी प्रतिमा देवी पुत्री वकील ठाकुर के साथ हुई थी। पति का आरोप है कि उसकी पत्नी हमे शक है कि मनीष कुमार का पता अधांगिनीः भरत महतो वॉर्ड 06, दोमाठ, पंचायत दोमाठ, दोसल गौनाहा, पश्चिमी चम्पारण, बिहार का रहने वाला है के साथ फरार हो गई होगी । फरार होने से पहले प्रतिमा ससुराल से 18 हजार की नगदी सहित सोने के जेवर भी ले गई। तीन बच्चे थे उसमें से एक बच्चे ले गई बाकी जो दो बच्चे रह गए हैं उनका रो-रो कर बुरा हाल पीड़ित पति बिजेंद्र ने सरकार से लगाई मदद की गुहार।

पति ने थाने पहुँचकर पुलिस को दी तहरीर!

थाना ने दिया शिकायत पत्र

क्या बताया शिकायतकर्ता ने ? मैं विजेंदर ठाकुर सुपुत्र छेदन ठाकुर की पुत्र वधु नाम प्रतिमा देवी जो की दिनाक 4 मई 2024 को समय लगभग दोपहर 12 बजे के घर से लगभग 18 हजार रुपए और सोने जेवर जो उसने पहन रखे थे लेकर कही चली गयी है। हमे शक है कि उसकी मनीष कुमार का पताः अधांगिनीः भरत महतो वॉर्ड 06, दोमाठ, पंचायत दोमाठ, दोसल गौनाहा, पश्चिमी चम्पारण, बिहार का रहने वाला है के साथ चली गयी है। उसकी पहचान इस प्रकार है:- प्रतिमा देवी उम्र 25 साल, कद 5 फुट लगभग, रंग साफ, नारंगी हल्का रंग की साड़ी पहन रखी है. विजेंदर ठाकुर ने कहा की प्रतिमा को ढूंढ़ने वाले को 10 हजार इनाम दिया जायेगा । कोई भी सूचना मिलने पर इन नंबरों पर संपर्क करें 9988953424 , 8406055244, 8603575763 है।

पहले खुद की तलाश, फिर लगाई गुहार

आरोपी मनीष कुमार जिस पर प्रतिमा को भगाकर ले जाने का शक

विजेंद्र ठाकुर ने बताया कि पत्नी प्रतिमा के प्रेमी संग के चलते फरार होने के बाद वह खुद उसकी तलाश करता रहा। विजेंद्र ठाकुर ने बताया कि 20 अप्रैल को वह अपनी पत्नी को घर लेकर आया और उसे किसी दूसरे लड़के के साथ छत पर बात करते हुए पकड़ा उसको मैंने बड़ा मोबाइल दिया हुआ था इसके अलावा उसने एक छोटा मोबाइल छुपा कर रखा हुआ था जिससे वह मनीष कुमार से बात करती थी जब विजेंद्र ने उसे बात करते रेंगे हाथों पकड़ा फिर उसने फोन फेंक दिया था। फिर एक दिन चार तारीख को दोपहर 1:00 वह मोबाइल की सिम लेने के बहाने चली गई बिजेंद्र की मां ने उसे कहां के बेटा खाना खाकर जा परंतु बहन नहीं रुकी और वह सहरसा से लापता हो गई थी। प्रतिमा के पति ने बताया कि उसे पूरा शक है कि मनीष कुमार नाम का लड़का ही उसे भगा कर ले गया उसी ने उसे मोबाइल खरीद कर दिया हुआ है और अब मनीष विजेंद्र ठाकुर को धमकी देता है कि हां मैंने उसे मोबाइल दे रखा था हां मैं उससे बात करता था तू जो कुछ बिगाड़ सकता है तो बिगाड़ ले यह धमकी देता है आरोपी मनीष। लेकिन जब पति विजेंद्र को प्रतिमा का कोई सुराग नहीं मिला तो पुलिस थाने में तहरीर दी। तहरीर मिलने के बाद पुलिस ने आरोपी महिला की तलाश शुरू कर दी। परंतु अभी तक कोई कार्यवाही नहीं हो रही।

प्रतिमा विजेंदर का मासूम बच्चा

पुलिस कर रही मामले की जांच

थाना सलखुआ ने बताया कि पीड़ित की तहरीर पर केस दर्ज कर लिया जायेगा। पुलिस मामले की जांच कर रही है। जल्द ही आरोपियों और फरार पत्नी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। महिला को पकड़ने के लिए उसे बरामद करने के प्रयास में कोई कसर नहीं छोड़ रही है। परंतु अभी तक पुलिस के हाथ नहीं लगा कोई सुराग।

ई खबर मीडिया के लिए हरियाणा ब्यूरो देव शर्मा की रिपोर्ट

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

जमीन विवाद में चाचा के बेटे पर मारपीट व जान से मारने की धमकी का आरोप

शाजापुर (मध्यप्रदेश), 13 अक्टूबर 2025: ग्राम निशाना, थाना अकोदिया निवासी...