गाँव रामाऊ में असामाजिक गतिविधियों से ग्रामीण परेशान, युवाओं पर झूठे केस दर्ज कराने का आरोप

Date:

बाराबंकी।
जनपद बाराबंकी के थाना सफदरगंज क्षेत्र के ग्राम रामाऊ निवासी मोहित कुमार पुत्र रामबद्र ने गंभीर आरोप लगाते हुए अधिकारियों से न्याय की गुहार लगाई है।

मोहित कुमार का कहना है कि नजदीकी गाँव मिकादरपुर की निवासी फातिमा, जिस पर पहले से ही कई आपराधिक मामले दर्ज हैं और जिसे गाँव से निकाल दिया गया था, अब ग्राम रामाऊ में रह रही है। ग्रामीणों का आरोप है कि फातिमा की असामाजिक गतिविधियों से गाँव का माहौल खराब हो रहा है।

मोहित कुमार ने अपने प्रार्थना पत्र में बताया कि गाँव के ही खालिद और नजम नामक व्यक्तियों ने फातिमा को रहने के लिए जगह दी है। आरोप है कि फातिमा, खालिद और नजम मिलकर गाँव के युवाओं के खिलाफ झूठे मुकदमे दर्ज करा रहे हैं। कई युवाओं पर रेप और बदतमीजी जैसे गंभीर आरोप लगाकर पुलिस से कार्रवाई कराई जाती है।

ग्रामीणों का कहना है कि पुलिस बिना उचित जांच के युवकों को गिरफ्तार कर लेती है और रिहाई के बदले हजारों रुपये की मांग करती है। आरोप यह भी है कि खालिद और पुलिस के आपसी घरेलू संबंध होने के कारण ग्रामीणों को न्याय नहीं मिल पा रहा है।

ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि इन हालातों के कारण गाँव के कई युवा अपना घर छोड़ने पर मजबूर हो गए हैं।
पीड़ित पक्ष ने उच्च अधिकारियों से मामले की जांच कर सख्त कार्रवाई की मांग की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

जमीन विवाद में चाचा के बेटे पर मारपीट व जान से मारने की धमकी का आरोप

शाजापुर (मध्यप्रदेश), 13 अक्टूबर 2025: ग्राम निशाना, थाना अकोदिया निवासी...