नई दिल्ली, प्रेम नगर। गांव मुबारकपुर डबास निवासी सुरेन्द्र कुमार पुत्र महावीर ने अपनी पत्नी रीना देवी (उम्र 35 वर्ष) की गुमशुदगी की रिपोर्ट प्रेम नगर थाने में दर्ज कराई है। सुरेन्द्र का कहना है कि 12 मई 2025 को दोपहर करीब 2 बजे जब वह काम पर गए हुए थे, तभी उनकी पत्नी बिना बताए घर से चली गई और अब तक वापस नहीं लौटी।
सबसे हैरान कर देने वाली बात यह है कि रीना देवी अपनी डेढ़ साल की बेटी पार्वती को साथ ले गई, जबकि तीन बेटियां – हंसिका (11), डोली (7) और खुशबू (5) घर पर अकेली रह गईं। सुरेन्द्र का आरोप है कि गांव का एक ठेकेदार रजनीश उनकी पत्नी को बहला-फुसलाकर भगा ले गया है। उसका मोबाइल नंबर 7055907920 व 9923198630 बताया गया है।
सुरेन्द्र ने बताया कि रीना देवी अपने साथ लगभग ₹15,000 नगद, कुछ जेवरात और मोबाइल (नंबर – 7836952607) भी लेकर गई है, जो घटना के बाद से बंद आ रहा है। महिला की पहचान इस प्रकार है: कद – 5 फीट 4 इंच, रंग – सांवला, शरीर – पतला, पहनावा – हरी साड़ी व पैरों में चप्पल।
पीड़ित पति ने बताया कि स्थानीय लोगों से पूछताछ और निजी स्तर पर खोजबीन के बावजूद कोई सुराग नहीं मिला। मिली जानकारी के अनुसार, ठेकेदार रजनीश फिलहाल हरियाणा के दादरी में छिपा हो सकता है, लेकिन पुलिस अभी तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं कर रही है।
सुरेन्द्र ने मीडिया के माध्यम से आम जनता से अपील की है कि यदि किसी को भी उसकी पत्नी रीना देवी या बेटी पार्वती के बारे में कोई जानकारी मिले, तो कृपया तुरंत 8932906129 पर संपर्क करें या नजदीकी पुलिस स्टेशन को सूचित करें। जानकारी देने वाले को ₹5000 इनाम दिया जाएगा।
पत्नी के भागने का है पूरा मामला
पत्नी ठेकेदार के साथ भागी, तीन मासूम बच्चियों को छोड़ हुई लापता – पति की पुलिस से गुहार, सुराग देने वाले को ₹5000 इनाम
नई दिल्ली (प्रेम नगर)। गांव मुबारकपुर डबास निवासी सुरेन्द्र कुमार ने अपनी पत्नी रीना देवी (उम्र 35 वर्ष) की गुमशुदगी को लेकर प्रेम नगर थाने में शिकायत दर्ज करवाई है। सुरेन्द्र का कहना है कि उनकी पत्नी 12 मई 2025 को दोपहर करीब 2 बजे बिना किसी को बताए घर से चली गई और अब तक वापस नहीं लौटी।
सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि रीना देवी अपने साथ अपनी एक बेटी पार्वती को भी लेकर गई है, जबकि घर पर तीन बेटियां – हंसिका (11), डोली और खुशबू अकेली रह गईं। सुरेन्द्र कुमार का आरोप है कि रीना देवी गांव के ही एक ठेकेदार रजनीश के साथ फरार हुई है।
रीना देवी का मोबाइल नंबर 7836952607 घटना के बाद से स्विच ऑफ है। हुलिए के अनुसार वह 5 फीट 4 इंच लंबी, सांवले रंग की, पतले शरीर वाली है और हरे रंग की साड़ी व चप्पल पहने हुए थी।
सुरेन्द्र ने बताया कि उन्होंने अपनी ओर से कई जगह खोजबीन की, लेकिन न तो पत्नी का और न ही बेटी का कोई सुराग मिला। उन्होंने बताया कि मिली जानकारी के अनुसार ठेकेदार रजनीश हरियाणा के दादरी में छिपा हुआ है, लेकिन पुलिस इस दिशा में कोई ठोस कार्रवाई नहीं कर रही है।
सुरेन्द्र ने मीडिया के माध्यम से आम जनता से अपील की है कि अगर किसी को भी रीना देवी या उनकी बेटी पार्वती के बारे में कोई जानकारी मिले, तो वे तुरंत 8932906129 पर संपर्क करें या नजदीकी पुलिस थाने को सूचित करें। जानकारी देने वाले को ₹5000 का इनाम दिया जाएगा।
पुलिस ने इस मामले में गुमशुदगी का केस दर्ज कर लिया है और जांच जारी है।