समस्तीपुर में महिला को ‘डायन’ बताकर दी जान से मारने की धमकी — परिवार पर तेजाब डालने और गोली मारने की दी चेतावनी

Date:

समस्तीपुर | संवाददाता
समस्तीपुर जिले के सिंघिया थाना क्षेत्र के लिलहौल गांव में अंधविश्वास और दबंगई का चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहाँ एक महिला को गाँव के ही कुछ लोगों ने ‘डायन’ बताकर न केवल उसके साथ बदसलूकी की, बल्कि उसे और उसके परिवार को जिंदा जलाने तथा गोली मारने की धमकी तक दे डाली। पीड़िता ने थानाध्यक्ष सिंघिया को लिखित आवेदन देकर आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।

पीड़िता सुनिता देवी, पति अशोक शर्मा, निवासी ग्राम लिलहौल, थाना सिंघिया, जिला समस्तीपुर, ने अपने आवेदन में बताया है कि उनके पति मजदूरी के लिए बाहर प्रदेश में रहते हैं और घर पर वह अपने परिवार के पाँच सदस्यों के साथ रहती हैं।

घटना 2 मई 2025 (गुरुवार) सुबह करीब 8 बजे की है, जब गाँव के ही
(1) संजीव शर्मा (45 वर्ष) पिता स्व. लक्ष्मी शर्मा,
(2) राजा शर्मा (20 वर्ष) पिता संजीव शर्मा,
(3) जगतारण देवी (65 वर्ष) पति स्व. लक्ष्मी शर्मा,
(4) विमल देवी (40 वर्ष) पति संजीव शर्मा,
(5) आरती देवी (19 वर्ष) पति राजा शर्मा,
सभी लिलहौल निवासी, अचानक सुनिता देवी के घर आ धमके।

पीड़िता ने बताया कि ये लोग उसे डायन कहकर गालियाँ देने लगे और घर के आगे लगी टाट को उखाड़ फेंका। जब उसने विरोध किया, तो आरोपियों ने जान से मारने की धमकी दी। सुनिता देवी के अनुसार, आरोपियों ने कहा —
“गाँव छोड़कर भाग जाओ, नहीं तो गोली मार देंगे, तेजाब डालकर जला देंगे और तुम्हारे दामाद को भी नहीं छोड़ेंगे।”

सुनिता देवी ने आगे कहा कि आरती देवी अक्सर फोन कर अपने भाई को बुलाती है और उससे उनके खिलाफ गाली-गलौज और झगड़ा करवाती है।

पीड़िता ने थानाध्यक्ष से न्याय की गुहार लगाते हुए कहा है कि अंधविश्वास और जातिगत दबाव के कारण गाँव में उनका जीना मुश्किल हो गया है। उन्होंने पुलिस से जानमाल की सुरक्षा और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है।

स्थानीय लोगों में इस घटना के बाद आक्रोश का माहौल है। वहीं पुलिस ने आवेदन प्राप्त कर मामले की जाँच शुरू कर दी है।

स्थानीय संवाददाता ई खबर मीडिया की रिपोर्ट

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

जमीन विवाद में चाचा के बेटे पर मारपीट व जान से मारने की धमकी का आरोप

शाजापुर (मध्यप्रदेश), 13 अक्टूबर 2025: ग्राम निशाना, थाना अकोदिया निवासी...