हरिद्वार, 22 अगस्त 2025।
कनखल थाना क्षेत्र के जगजीतपुर पीठ पुलिया इलाके से एक महिला अपने दो बच्चों के साथ अचानक लापता हो गई है। इस मामले में गुमशुदगी दर्ज कराई गई है।
शिकायतकर्ता दीपक कश्यप (38 वर्ष), निवासी पीठ पुलिया, जगजीतपुर ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उनकी पत्नी अनिता 20 अगस्त की सुबह करीब 7:30 बजे घर से बिना बताए निकल गई। वह अपने साथ दो बच्चों — बेटा नौरज और बेटी गौरी (5 वर्ष) को भी ले गई।
परिजनों ने रिश्तेदारों और आसपास के क्षेत्रों में तलाश की लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। गुमशुदा महिला का हुलिया इस प्रकार है—
लंबाई: लगभग 4 फीट
रंग: गेहुआं
चेहरा: गोल
बाल: काले
कपड़े: लाल रंग का सलवार सूट
दीपक कश्यप, जो ई-रिक्शा चालक हैं और अपने परिवार सहित किराये के मकान में रहते हैं, ने पुलिस से पत्नी और बच्चों की बरामदगी की गुहार लगाई है।
यह मामला गुमशुदा व्यक्ति पंजीकरण संख्या 0047/2025 के अंतर्गत दर्ज किया गया है। जांच की जिम्मेदारी अपर उप-निरीक्षक राकेश गुरूंग को सौंपी गई है, जबकि कनखल थाने के प्रभारी निरीक्षक चंद्र मोहन ने पंजीकरण पर हस्ताक्षर किए हैं।
दीपक कश्यप ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि उन्हें शक है कि उनकी पत्नी और दोनों बच्चे ललित नामक युवक के साथ गए हैं।
किसी को भी महिला या बच्चों के संबंध में जानकारी मिले तो कृपया तत्काल कनखल थाना पुलिस को सूचित करें।