IND vs ENG: लॉर्ड्स टेस्ट के बीच टीम इंडिया के गेंदबाज को लगा तगड़ा झटका, ICC ने लिया बड़ा एक्शन

Date:

भारत और इंग्लैंड के बीच लॉर्ड्स में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट में चौथे दिन जबरदस्त रोमांच देखने को मिला। टीम इंडिया को अब 5वें दिन जीत के लिए 135 रनों की दरकार है। भारत और इंग्लैंड के बीच लॉर्ड्स में तीसरा टेस्ट जारी है। चौथे दिन दोनों टीमों के बीच जबरदस्त भिड़ंत देखने को मिली। इंग्लैंड की दूसरी पारी 192 रनों पर सिमट गई। इस तरह टीम इंडिया को जीत के लिए 193 रनों का लक्ष्य मिला। इसके जवाब में जब टीम इंडिया अपनी दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने उतरी तो इंग्लैंड के गेंदबाजों ने शानदार गेंदबाजी करते हुए भारत के 4 बल्लेबाजों को 58 रन के भीतर पवेलियन का रास्ता दिखा दिया। अब टीम इंडिया को जीत के लिए 135 रनों की दरकार है। वहीं, इंग्लैंड को जीत के लिए भारत के 6 विकेट चटकाने हैं।

सिराज की हरकत पर ICC ने लिया कड़ा एक्शन
चौथे दिन लॉर्ड्स में जबरस्त खेल ही देखने को नहीं मिला बल्कि खिलाड़ियों के बीच जोरदार बहस भी हुई। दरअसल, तीसरे दिन का रोमांच चौथे दिन की शुरुआत में भी मैदान पर बरकरार रहा। इंग्लैंड की दूसरी पारी के दौरान मोहम्मद सिराज और इंग्लैंड के बल्लेबाज बेन डकेट के बीच तीखी बहस हुई। सिराज बेन डकेट (12) को आउट करने के बाद जोश में आ गए। इस विकेट का जश्न मनाने के दौरान सिराज का कंधा बेन डकेट से टकरा गया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ। अब इस घटना पर बड़ा अपडेट सामने आया है। ICC ने सिराज की इस हरकत पर बड़ा एक्शन लिया है। बता दें, इंग्लैंड की दूसरी पारी के छठे ओवर में सिराज ने सलामी बल्लेबाज बेन डकेट को आउट करने के बाद करीब आकर आक्रामक अंदाज में जश्न मनाया था। इस हरकत की सजा अब सिराज को मिली है।

मैच फीस का 15 प्रतिशत फाइन लगा
ICC ने मोहम्मद सिराज पर 15 प्रतिशत मैच फीस का जुर्माना लगाया है। सिराज पर ये जुर्माना ICC कोड ऑफ कंडक्ट के लेवल 1 के उल्लंघन के लिए लगाया गया है। सिराज को खिलाड़ियों और खिलाड़ी सपोर्ट पर्सनल के लिए ICC कोड ऑफ कंडक्ट के अनुच्छेद 2.5 के उल्लंघन का दोषी पाया गया, जो किसी इंटरनेशनल मैच के दौरान बल्लेबाज के आउट होने पर उसकी भाषा, क्रिया या हावभाव का अपमान करने या आक्रामक प्रतिक्रिया को भड़काने से संबंधित है।

इसके अलावा, सिराज के डिसिपलनरी रिकॉर्ड में एक डिमेरिट अंक जोड़ दिया गया है, जो 24 महीने की अवधि में उनका दूसरा अपराध था, जिससे 24 महीने की अवधि में उनके डिमेरिट अंकों की संख्या दो हो गई है। सिराज को अपना पिछला डिमेरिट अंक 7 दिसंबर 2024 को एडिलेड में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे टेस्ट के दौरान मिला था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

जमीन विवाद में चाचा के बेटे पर मारपीट व जान से मारने की धमकी का आरोप

शाजापुर (मध्यप्रदेश), 13 अक्टूबर 2025: ग्राम निशाना, थाना अकोदिया निवासी...