पाकिस्तान के कोच ने इनके सिर पर फोड़ा हार का ठीकरा, बताया कहां हुई भारी मिस्टेक

Date:

एशिया कप 2025 में भारत से मिली करारी शिकस्त के बाद पाकिस्तान के मुख्य कोच माइक हेसन ने टीम की हार के पीछे की वजहों पर खुलकर बात की। दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में पाकिस्तान की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए केवल 127 रन ही बना सकी, जिसके बाद भारत ने यह लक्ष्य मात्र 15.5 ओवर में तीन विकेट खोकर हासिल कर लिया।

भारत से मिली करारी बाद हेसन ने कहा कि टीम की खराब शुरुआत और बीच के ओवरों में भारतीय गेंदबाजों के दबाव ने हार की नींव रखी। उन्होंने बताया कि शुरुआत में हमारी बल्लेबाजी थोड़ी बेकाबू रही। हमें मालूम था कि पिच पर गेंद रुककर आएगी लेकिन हम उस परिस्थिति से वैसे नहीं निपट पाए, जैसे हमें उम्मीद थी। पहले पावरप्ले तक हम मुकाबले में बने रहे, लेकिन उसके बाद भारतीय गेंदबाजों ने कसी हुई गेंदबाजी की और हम दबाव में आ गए।

टीम करेगी कमबैक

हेसन ने आगे कहा कि बड़ी टीमों के खिलाफ ज्यादा मैच खेलने से खिलाड़ियों का आत्मविश्वास बढ़ेगा। हमारे पास ऐसे खिलाड़ी हैं जो अभी अपनी लय खोज रहे हैं, लेकिन उनमें जज्बा है। आने वाले दिनों में हम और मजबूती से वापसी करेंगे।

पाकिस्तान ने इस मैच में पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था। इस पर सफाई देते हुए हेसन ने कहा कि यह रणनीति गलत नहीं थी। हाल के कुछ मुकाबलों में लक्ष्य का पीछा करने वाली टीमों ने जीत हासिल की है, लेकिन लंबे समय से देखें तो पहले बल्लेबाजी करना भी फायदेमंद रहा है। यहां ओस का असर भी ज्यादा नहीं है। हां, विकेट इस्तेमाल होने के बाद धीमा हो रहा है, लेकिन असलियत यह है कि हमने पर्याप्त रन नहीं बनाए।

बेहतर रिजल्ट के पास टीम

हेसन ने उम्मीद जताई कि उनकी टीम अगले मुकाबले में वापसी करेगी। पाकिस्तान 17 सितंबर को UAE के खिलाफ अपना अंतिम लीग मैच खेलेगा। कोच ने कहा कि भारत ने हमसे बेहतर खेल दिखाया, लेकिन हाल के समय में हमारी बल्लेबाजी अच्छी रही है। हमारे पास भले ही बड़े नाम न हों, लेकिन जुझारू खिलाड़ी हैं। गेंदबाजी में भी नए खिलाड़ी सामने आ रहे हैं, जैसे सैम अयूब और सुफियान मुकीम। तो बेहतर रिजल्ट से टीम ज्यादा दूर नहीं हैं। उन्हें यकीन है कि टीम अगले मैच में बेहतर प्रदर्शन करेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

जमीन विवाद में चाचा के बेटे पर मारपीट व जान से मारने की धमकी का आरोप

शाजापुर (मध्यप्रदेश), 13 अक्टूबर 2025: ग्राम निशाना, थाना अकोदिया निवासी...