संजीवन बांक, बैंक, बेगूसराय का रहने वाला है और बिना बताए घर से निकल गया, जिसके बाद से उसका कोई सुराग नहीं मिला है। परिजनों ने हर संभव जगह खोजबीन की, लेकिन अब तक उनका बेटा नहीं मिला।
संजीवन के पिता संजो सदा ने नेहरू कॉलोनी, देहरादून थाना अध्यक्ष को लिखित शिकायत दी है और पुलिस से अनुरोध किया है कि उनके बेटे की जल्द से जल्द तलाश की जाए।
संजीवन कुमार का हुलिया:
✅ नाम: संजीवन कुमार
✅ उम्र: 14 वर्ष
✅ पहनावा: पीले रंग की स्वेटर, हरे रंग का लोअर, लाल रंग की चप्पल
✅ लंबाई: लगभग 4 फीट
परिवार वालों की हालत बेहद खराब है, उनकी नींद उड़ चुकी है, आंखों में आंसू थमने का नाम नहीं ले रहे। वे प्रशासन से जल्द से जल्द कार्रवाई करने की मांग कर रहे हैं।
यदि किसी को संजीवन कुमार के बारे में कोई भी जानकारी मिले, तो तुरंत इस नंबर पर संपर्क करें: 9560689918, 8868086424।
संजीवन को ढूंढने वाले को 5 हजार रुपये का इनाम दिया जाएगा।
दोस्तों, इस खबर को जितना हो सके शेयर करें, ताकि संजीवन जल्द से जल्द अपने परिवार के पास लौट सके।
ई खबर पर हर खबर पर पैनी नजर!