Home Entertainment सलमान खान के फैन अंसार अहमद मुरादाबाद से मुंबई 2000 किलोमीटर पैदल...

सलमान खान के फैन अंसार अहमद मुरादाबाद से मुंबई 2000 किलोमीटर पैदल यात्रा पर निकले

0
मुरादाबाद स्थित हरतल्ला निवासी अंसार अहमद सलमान खान के बहुत बड़े फैन हैं। अंसार अहमद की दिली ख्वाहिश है कि वो सलमान खान से मिलें। यूपी के मुरादाबाद जिले से दस किलोमीटर की दूरी पर स्थित हरतल्ला गांव है। हरतल्ला से अंसार अहमद मुबंई-बांद्रा के लिए निकल पड़े हैं। वो सलमान खान से मिले बिना नहीं मानने वाले।
अंसार अहमद ने बताया कि सलमान खान से मिलने  के लिए  पांच-छह बार कोशिश भी की है।
लेकिन हमेशा उन्हें निराशा हाथ लगी। अंसार अहमद मुबंई में कारपेन्टर का काम करते हैं। इसी से उनकी जीविका चलती है। गेट पर तैनात बाउंसर उन्हें सलमान खान से मिलने नहीं देते। ना हीं मिलने की दिली ख्वाहिश की सूचना सलमान खान तक पहुंचने देते हैं।
इसलिए इस बार अंसार अहमद ने सलमान खान से मिलने के लिए मुरादाबाद से मुंबई-बांद्रा के लिए पैदल निकल पड़े हैं। ताकि लोगों  के साथ सलमान खान को भी पता लगे कि कोई अंसर अहमद उनसे मिलना चाहता है।
अंसार अहमद ने सलमान खान की खासियत को लेकर बताया , ”वो नये-नये एक्टर को लॉन्च करते हैं। मैं सलमान खान से मिलकर एक्टर बनने की इच्छा जाहिर करूंगा। सुना है उनके दरवाजे से कोई खाली हाथ नहीं लौटता। वो गरीबों को हमेशा मदद करते हैं।”
मेरे माता-पिता नहीं है। मैं परिवार का खर्च मुंबई में कारपेन्टर का काम कर करता हूं। अभी अंसार अहमद  मुरादाबाद से पैदल चलकर जयपुर हावई-वे पहुंचे हैं।

Exit mobile version