Home Celebrity पूर्व भारतीय कप्तान अजहर को ED का समन:राजीव गांधी स्टेडियम के निर्माण...

पूर्व भारतीय कप्तान अजहर को ED का समन:राजीव गांधी स्टेडियम के निर्माण में 20 करोड़ की गड़बड़ी का आरोप

0

पूर्व भारतीय कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन को प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने गुरुवार को समन भेजा है। अजहर पर हैदराबाद क्रिकेट एसोसिएशन (HCA) के अध्यक्ष के रूप में अपने कार्यकाल के दौरान भ्रष्टाचार करने के आरोप हैं। हालांकि, अजहर ने आरोपों को पूरी तरह नकार दिया है।

ED ने अजहर को आज ही पूछताछ के लिए बुलाया है। ED की टीम HCA में अनियमितताओं की जांच कर रही है। ED ने उप्पल पुलिस स्टेशन में पहले से दर्ज मामले के आधार पर अजहर को समन भेजा है।

61 साल के पूर्व क्रिकेटर पर पहले मैच फिक्सिंग के आरोप भी लग चुके हैं। इस वजह से BCCI ने उन पर बैन भी लगाया था। हालांकि, बाद में आंध्र प्रदेश हाईकोर्ट ने अजहर को आरोपमुक्त कर दिया था।

3 FIR दर्ज, जांच जारी ED के मुताबिक, हैदराबाद क्रिकेट एसोसिएशन के अधिकारियों ने राजीव गांधी क्रिकेट स्टेडियम के निर्माण में वित्तीय अनियमितता की। उन्होंने निजी कंपनियों को उच्च दरों पर ठेके दिए और एसोसिएशन को करोड़ों रुपए का नुकसान पहुंचाया। इस मामले में 3 FIR दर्ज की गई हैं और जांच जारी है।

क्रिकेटर से नेता बने अजहरुद्दीन को 2018 में उन्हें तेलंगाना प्रदेश कांग्रेस कमेटी का अध्यक्ष नियुक्त किया गया था। वहीं 2009 में वे कांग्रेस के टिकट पर UP के मुरादाबाद से सांसद रहे हैं।

2 पॉइंट्स में जानकारी

समन भेजने से पहले जांच एजेंसी तेलंगाना में 9 जगह छापेमारी भी कर चुकी है। इस दौरान डिजिटल उपकरण के साथ ही कई अहम दस्तावेज बरामद किए गए हैं।
HCA के CEO सुनीलकांत बोस ने टीम इंडिया के पूर्व कप्तान अजहरुद्दीन के खिलाफ भ्रष्टाचार की शिकायत की है।
कांग्रेस से संसद रह चुके हैं, 2009 में राजनीति में आए अजहर कांग्रेस की टिकट पर लोकसभा संसद रह चुके हैं। उन्होंने उत्तर प्रदेश की मुरादाबाद सीट से चुनाव लड़ा था। अजहर 2009 में राजनीति में आए। वे 2009 से 2014 तक सांसद रहे।

भारत के लिए 99 टेस्ट मैच खेल चुके मोहम्मद अजहर ने 99 टेस्ट मैचों में भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व किया है। वे 100वां टेस्ट खेलते कि उन पर मैच फिक्सिंग के आरोप लग गए। फिर 2000 में BCCI ने जांच के बाद अजहर को लाइफ टाइम के लिए बैन कर दिया था, हालांकि, 2012 में आंद्र प्रदेश हाई कोर्ट ने बैन को हटा दिया था।

ऐसा रहा क्रिकेट करियर

भारत रे लिए 99 टेस्ट और 334 वनडे मैच खेले।
टेस्ट करियर में 6215 रन बनाए, जबकि वनडे में उनके नाम पर 9378 रन हैं।
टेस्ट करियर में उनका हाइएस्ट स्कोर 199 रहा। वहीं वनडे में 153* उनका बेस्ट स्कोर है।
अजहर के नाम पर डेब्यू से लगातार तीन टेस्ट मैचों में शतक लगाने का वर्ल्ड रिकॉर्ड भी है।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version