इंदौर (मध्य प्रदेश) – जुनी इंदौर की जबरन कॉलोनी में 10 अगस्त 2025 की रात करीब 9:30 बजे आठ लोगों ने मिलकर एक परिवार के साथ गाली-गलौज और जान से मारने की धमकी दी। इस घटना से इलाके में डर और तनाव का माहौल है।
पीड़ित अमित जरिया (पिता – बबलू जरिया, निवासी जबरन कॉलोनी) का कहना है कि आरोपियों से पहले भी विवाद चल रहा था और कई बार धमकाया जा चुका है। लेकिन इस बार आरोपी खुलेआम मोहल्ले में आकर जोर-जोर से गालियां देने लगे और धमकी दी—
“अगर दोबारा हमारे रास्ते में आए तो जान से खत्म कर देंगे।”
मुख्य आरोपी – मोनू जरिया, सोनू जरिया और सोनल वर्मा
अमित के अनुसार, कुछ आरोपी घटना से पहले पास में बैठकर “यारों पियो” के नाम पर शराब पी रहे थे और फिर समूह बनाकर उनके घर के सामने पहुंचे।
स्थानीय लोगों में डर का माहौल
मोहल्ले के लोगों का कहना है कि इस तरह की हरकतों से रात में घर से बाहर निकलना भी मुश्किल हो गया है। खासतौर पर महिलाएं और बच्चे डरे-सहमे हैं।
गिरफ्तारी की मांग
पीड़ित परिवार और स्थानीय निवासियों ने पुलिस प्रशासन से मुख्य आरोपी मोनू जरिया, सोनू जरिया, सोनल वर्मा सहित सभी आठ लोगों की तुरंत गिरफ्तारी और उनके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की मांग की है, ताकि आगे ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।