Home Madhy Pradesh भोपाल में बैठकर संजय विश्वकर्मा कर रहे 3D ग्राफिक्स की दुनिया में...

भोपाल में बैठकर संजय विश्वकर्मा कर रहे 3D ग्राफिक्स की दुनिया में बड़ा कमाल, युवाओं को भी दिखाया करियर का रास्ता भोपाल | संवाददाता

0

भोपाल के दानिश कुंज क्षेत्र में रहने वाले संजय विश्वकर्मा, जिन्हें लोग 3D मास्टर के नाम से भी जानते हैं, ने ग्राफिक डिज़ाइन और एनीमेशन के क्षेत्र में अपनी अलग पहचान बनाई है। वे वरिष्ठ एनिमेटर, ग्राफिक डिज़ाइनर और मैक्स-माया जैसे प्रमुख 3D सॉफ्टवेयर के विशेषज्ञ हैं। उन्होंने पिछले 25 वर्षों में इस क्षेत्र में निरंतर काम करते हुए खुद को इतना दक्ष बना लिया है कि आज वे किसी मल्टीनेशनल कंपनी के बड़े पद से भी ज्यादा आमदनी घर बैठे कर रहे हैं।

हाल ही में पत्रकार दामोदर सिंह राजावत से हुई मुलाकात के दौरान संजय विश्वकर्मा ने बताया कि उन्होंने शुरुआती दिनों में कड़ी मेहनत से इस क्षेत्र को सीखा और पिछले दो दशकों से लगातार 3D ग्राफिक्स पर कार्य कर रहे हैं। उनके अनुसार, मध्य प्रदेश में युवाओं के लिए 3D तकनीक सीखने और उसमें करियर बनाने की अपार संभावनाएं हैं।

संजय बताते हैं कि आज फ्रीलांसिंग से लेकर रेगुलर जॉब तक, इस क्षेत्र में कई अवसर मौजूद हैं। कोई भी इच्छुक विद्यार्थी या प्रोफेशनल ऑनलाइन माध्यम से उनसे क्लासेस ले सकता है और घर बैठे यह कला सीख सकता है। वे न सिर्फ 3D मॉडलिंग, टेक्स्चरिंग और रेंडरिंग जैसे क्षेत्रों में ट्रेनिंग देते हैं, बल्कि काम के लिए प्रोजेक्ट्स भी उपलब्ध कराते हैं।

उनका कहना है कि अगर कोई व्यक्ति उनसे किसी तरह का 3D काम करवाना चाहता है, तो वह उन्हें प्रोफेशनल रूप से हायर भी कर सकता है। संजय विश्वकर्मा का कार्यक्षेत्र भले ही एक कमरे तक सीमित हो, लेकिन उनका विजन वैश्विक है। वे देश-विदेश से प्रोजेक्ट्स लेकर डिजिटल प्लेटफॉर्म्स के माध्यम से काम करते हैं और मात्र चार से पांच घंटे रोज़ काम कर अच्छा जीवन यापन कर रहे हैं।

संजय की इस यात्रा से यह साफ है कि तकनीक के सही इस्तेमाल और लगन से कोई भी व्यक्ति छोटे शहर से भी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बना सकता है। युवाओं के लिए संजय एक प्रेरणा हैं, जो यह दिखाते हैं कि अगर जुनून हो, तो सफलता की कोई सीमा नहीं होती।

स्थानीय संवाददाता ई खबर मीडिया की रिपोर्ट

#SanjayVishwakarma
#3DMasterBhopal
#GraphicDesignIndia
#AnimatorLife
#3DArtistIndia
#Learn3DOnline
#FreelanceDesigner
#CareerInAnimation
#BhopalTalent
#DigitalIndiaSuccess
#VFXMentor
#Maya3DExpert
#MaxDesignerIndia
#WorkFromHomeSuccess
#Inspiring3DArtists

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version