दिल्ली | ई खबर मीडिया
देश की राजधानी दिल्ली के सुल्तानपुरी से एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है जहाँ एक 14 वर्षीय छात्र पिछले पांच दिनों से रहस्यमय परिस्थितियों में लापता है। परिजन बदहवासी की हालत में हैं और लगातार बेटे की तलाश कर रहे हैं, लेकिन अभी तक कोई ठोस जानकारी या सुराग नहीं मिल पाया है। लापता बच्चा विकेश, कक्षा 9वीं का छात्र है और पूरी तरह मानसिक रूप से स्वस्थ बताया गया है।
पीड़ित परिवार मूल रूप से बिहार से ताल्लुक रखता है लेकिन फिलहाल दिल्ली में निवास करता है। विकेश के बड़े भाई नितेश कुमार ने बताया कि 19 जून की दोपहर करीब 3:30 बजे विकेश घर से निकला था, जिसके बाद से वह वापस नहीं लौटा। विकेश के पिता उमेश महतो ने तुरंत स्थानीय थाने में शिकायत दर्ज कराई, लेकिन पुलिस जांच की रफ्तार से परिवार संतुष्ट नहीं है।
परिवार में तीन बेटे और एक बेटी हैं। विकेश परिवार में दूसरे नंबर पर है और पढ़ाई में भी अच्छा था। परिजनों का कहना है कि न तो घर में किसी बात को लेकर तनाव था और न ही विकेश ने किसी प्रकार की नाराज़गी जाहिर की थी। अचानक इस तरह गायब हो जाना परिवार को अंदर से तोड़ चुका है।
नितेश कुमार ने बताया, “हमने हर संभव जगह ढूंढा, रिश्तेदारों, दोस्तों, स्कूल और आसपास के इलाकों में खोजबीन की, लेकिन उसका कोई अता-पता नहीं चल रहा है। अब हमें यही डर सता रहा है कि कहीं कोई अनहोनी न हो गई हो।”
स्थानीय पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। हालांकि, अब तक किसी भी तरह की ठोस जानकारी हाथ नहीं लगी है। पुलिस का कहना है कि वे हर एंगल से मामले की जांच कर रहे हैं, लेकिन समय बीतने के साथ-साथ परिजनों की बेचैनी और बढ़ती जा रही है।
विकेश के अचानक लापता होने से इलाके में भी सनसनी फैल गई है। लोग भी बच्चा चोरी या मानव तस्करी जैसे संदेह जता रहे हैं।
परिजनों ने आम जनता से अपील की है कि यदि किसी को विकेश के बारे में कोई भी जानकारी हो, तो तत्काल नजदीकी थाने या मोबाइल नंबर 8743801535 पर संपर्क करें।
क्या पुलिस खोज पाएगी विकेश को?
कहीं यह बच्चा भी सिस्टम की लापरवाही का शिकार तो नहीं बन जाएगा?
क्या किसी बड़ी साजिश का है संकेत?
अब देखना होगा कि दिल्ली पुलिस इस गुमशुदगी की गुत्थी को कितनी जल्दी सुलझा पाती है।
स्थानीय संवाददाता ई खबर मीडिया की रिपोर्ट