बिहार के गांव बहुरारवा से रिपोर्ट — 19 वर्षीय आरती ने आरोप लगाया है कि किसी अज्ञात व्यक्ति ने उसके साथ गलत और आपत्तिजनक हरकत की। आरती ने मीडिया को दिए बयान में बताया कि आरोपी की एक फोटो उसके पास है पर उसका नाम और ठिकाना पता नहीं है। वह व्यक्ति अब उसे ब्लैकमेल कर रहा है और दवाब बनाकर पैसे व अन्य मांग कर रहा है।
आरती ने बताया कि उसकी शादी चार महीने पहले राजू चौहान से हुई थी। राजू मकान के ठेकेदार के पास काम करते हैं। आरोप है कि अज्ञात आरोपी ने उन्हें मानसिक व शारीरिक रूप से प्रताड़ित किया है। पीड़िता ने कहा — “मुझे सुरक्षा दी जाए। मुझे और मेरे पति को खतरा महसूस हो रहा है। अगर मुझे कुछ हुआ तो इसके जिम्मेवार वह अज्ञात व्यक्ति होगा।”
पीड़िता ने जिला प्रशासन और पुलिस से गुहार लगाते हुए मांग की है कि आरोपी को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाए और आरोपी को जेल भेजा जाए। उन्होंने पुलिस से एफआईआर दर्ज कर मुकदमा दर्ज करने तथा उन्हें और उनके परिवार को सुरक्षा देने की भी अपील की है।
आरती ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि वह फिलहाल पंजाब में झंडपुर में रह रहे हैं।
स्थानीय थाना/प्रशासन ने अभी तक मामला दर्ज नहीं हुआ है और आरती ने बताया कि वह जल्द ही पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराएगी और उनसे मदद की मांग करेगी।
