Home National रेवला खानपुर से निकली भव्य शोभा यात्रा, पहलगांव हमले के शहीदों को...

रेवला खानपुर से निकली भव्य शोभा यात्रा, पहलगांव हमले के शहीदों को दी गई श्रद्धांजलि

0

नई दिल्ली, 17 मई 2025 — धर्म, देशभक्ति और सनातन संस्कृति के प्रति समर्पण का अद्भुत दृश्य 15 मई को रेवला खानपुर गाँव में देखने को मिला, जब वहाँ से एक भव्य शोभा यात्रा का आयोजन किया गया। यह यात्रा पहलगांव हमले में शहीद हुए वीर हिन्दू भाइयों को श्रद्धांजलि अर्पित करने और हिन्दू समाज की एकता को मजबूत करने के उद्देश्य से निकाली गई।

शोभा यात्रा का विवरण:
गुरुवार दोपहर 12 बजे रेवला खानपुर बस्ती से शुरू हुई यह शोभा यात्रा नजफगढ़ के प्रसिद्ध हनुमान मंदिर तक पहुँची। पूरे मार्ग में “जय माँ काली”, “जय श्री हनुमान” और “जय दादा नब्जू” के जयकारों से वातावरण गूंजता रहा। सैकड़ों श्रद्धालु हाथों में धर्म ध्वज लिए इस यात्रा में शामिल हुए और सनातन संस्कृति की भव्यता को दर्शाया।

श्रद्धांजलि और भंडारे का आयोजन:
शोभा यात्रा के पश्चात प्रेम नगर बस्ती स्थित शिव मंदिर में दोपहर 4 बजे से सायं 7 बजे तक भव्य भंडारे का आयोजन किया गया, जिसमें सभी श्रद्धालुओं को प्रसाद स्वरूप भोजन वितरित किया गया।

पहलगांव हमले के शहीदों को सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित करना।

दादा नब्जू की समाधि की रक्षा हेतु जनसमर्थन जुटाना।

हिन्दू समाज में जागरूकता और एकता का संदेश फैलाना।

सनातन धर्म की गौरवशाली परंपराओं का प्रचार-प्रसार।

यह आयोजन न केवल धार्मिक आस्था का प्रतीक बना, बल्कि समाज में एकजुटता और राष्ट्रप्रेम की भावना को भी बल मिला। स्थानीय निवासियों और श्रद्धालुओं ने इसे ऐतिहासिक बताया और भविष्य में भी ऐसे आयोजनों की निरंतरता की कामना की।

अनीता सिंह ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि शासन प्रशासन हमारी मदद करें अन्य समुदाय के लोगों ने हमारा रास्ता रोक रखा है सारा हिंदू समाज इसे खुलवाने के पक्ष में है और इसे खुलवाया जाए और इसी मामले में रैली हुई और रैली में हजारों की संख्या में लोग इकट्ठे हुए और रास्ता खुलवाने हेतु सरकार को सोचना होगा कि इस रास्ते को जल्दी से जल्दी खुलवाया जाए अनीता सिंह ने बताया कि हमें जान से मारने की भी धमकियां दी जा रही है अगर हमें यहां हमारे परिवार को कुछ होता है तो इसकी जिम्मेवारी यही अन्य समुदाय के लोग होंगे।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version