Home National फूलों की बंदनवार से सजा बाबा का मंदिर ।

फूलों की बंदनवार से सजा बाबा का मंदिर ।

0

देवास पीपलरावां । गत दिवस शुक्रवार को बाबा रामदेव जी की दशमी के दिन नगर सहित आसपास के ग्रामीण क्षेत्र के असंख्य श्रद्धालुओं ने बाबा रामदेव जी के दर्शन लाभ लिए । जहां पर नारियल चूरमा, लड्डू आदि चढ़ाए गए वहीं मन्नत पूरी होने पर तुलादान भी किया गया ।

प्रहलादसिंह धाकड़, कैलाशचंद्र पाठोंदिया, भारत सिंह सिसोदिया, अंबारामशिंदे, मेहरबानसिंह हाड़ा आदि अनेक श्रद्धालु गणों ने बाबा रामदेव जी के चरणों में पूजा अर्चना कर माथा टेका ।

ई खबर मीडिया के लिए देवास  से विष्णु शिंदे  की रिपोर्ट 

 

Exit mobile version