Home National चंडी मंदिर मोरनी रोड पर जलभराव की समस्या: सड़क बनी स्विमिंग पूल,...

चंडी मंदिर मोरनी रोड पर जलभराव की समस्या: सड़क बनी स्विमिंग पूल, जनता परेशान

0

पंचकूला / मोरनी : चंडी मंदिर मोरनी रोड पर चंडी वास के पास सड़क का हाल बारिश के बाद स्विमिंग पूल जैसा हो गया है। यह सड़क स्थानीय लोगों के लिए एक महत्वपूर्ण मार्ग है, जिससे रोजाना सैकड़ों लोग गुजरते हैं। विशेष रूप से बाइक सवारों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। पीडब्ल्यूडी विभाग को जल्द ही पानी निकासी का पुख्ता इंतजाम करना होगा। एक ही बारिश में सड़क का यह हाल है, तो पूरे मानसून में सड़क ब्लॉक हो सकती है।

स्थानीय निवासी देवराज शर्मा (चौधरी का वास, माँधना) ने बताया कि वह अपने परिवार के साथ अपने घर बांधना जा रहे थे। यह घटना सुबह करीब 3:30 बजे की है जब वह अपनी गाड़ी से इस रास्ते से गुजर रहे थे। तभी उनकी गाड़ी इस ‘स्विमिंग पूल’ में बंद हो गई और उसके बाद स्टार्ट नहीं हो पाई। स्थानीय लोगों की मदद से धक्का देकर उसे मैकेनिक तक पहुंचाया गया। देवराज ने सवाल उठाया कि ऐसे सैकड़ों वाहन इस सड़क से रोजाना गुजरते हैं। मेरी गाड़ी का जो नुकसान हुआ है उसकी भरपाई कौन करेगा? क्या अधिकारी और प्रशासन इसके जिम्मेदार होंगे?

सड़क की स्थिति को लेकर अन्य वाहन चालकों ने भी अपनी नाराजगी जताई है। विजय शर्मा, अनुज नवीन, विक्की शर्मा (ऑटो चालक), किशन सिंह, नरसिंह, कृष्ण पाल, बंटी, मदन आदि ने पीडब्ल्यूडी विभाग से मार्ग से पानी की उचित निकासी की मांग की है। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर समय रहते पानी की निकासी नहीं की गई तो यह ‘स्विमिंग पूल’ वाला रोड किसी बड़े हादसे का कारण बन सकता है।

कार चालक देवराज शर्मा जिसकी गाड़ी मोरनी रोड बीच सडक पर बने स्विमिंग पूल में नहाने से हुई बीमार !

विभाग को जल्द से जल्द इस समस्या का समाधान करना होगा ताकि जनता को राहत मिल सके। स्थानीय निवासियों का कहना है कि अगर विभाग ने जल्द कार्रवाई नहीं की तो वे सड़कों पर उतरकर प्रदर्शन करने के लिए मजबूर हो जाएंगे।

मोरनी क्षेत्र में हाल ही में हुई बारिश ने एक बार फिर से प्रशासन की तैयारियों पर सवाल खड़े कर दिए हैं। जनता अब इंतजार कर रही है कि कब विभाग इस समस्या को गंभीरता से लेकर इसका स्थायी समाधान करेगा।

ई खबर मीडिया के लिए हरियाणा ब्यूरो देव शर्मा की रिपोर्ट

Exit mobile version