Home National भू माफियाओं का आतंक: दतौली मुगल के मुन्तजिर और उनके बेटे को...

भू माफियाओं का आतंक: दतौली मुगल के मुन्तजिर और उनके बेटे को जान से मारने की धमकी, पुलिस प्रशासन पर गंभीर आरोप

0

उत्तर प्रदेश के जिला सहारनपुर थाना फतेहपुर ब्लॉक मुजफ्फराबाद पोस्ट ऑफिस बेड़ा संदलसिंह ग्राम दतौली मुगल के मुन्तजिर और उनके परिवार पर भू माफियाओं का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है। मुन्तजिर का इकलौता बेटा सनवर इन माफियाओं के निशाने पर है, जिन्हें लगातार जान से मारने की धमकियां मिल रही हैं। स्थिति इतनी गंभीर हो गई है कि जब मुन्तजिर थाने में शिकायत दर्ज कराने जाते हैं, तो उल्टा पुलिस उन्हें ही जेल भेजने की धमकी देती है। इस घटना से पूरे गांव में दहशत का माहौल है और प्रशासन की लापरवाही की वजह से भ्रष्टाचार का बोलबाला हो रहा है।

मुन्तजिर ने खुलासा किया कि इस साजिश के पीछे किसी समाचार सेवा के पत्रकार लियाकत पुनडिर का हाथ है। लियाकत पुनडिर, जो खुद को एक सम्मानित पत्रकार के रूप में प्रस्तुत करते हैं, ने मुन्तजिर और गांव के अन्य लोगों से जबरन पैसों की मांग की है। मुन्तजिर ने समाचार सेवा के मालिक से शिकायत की, परन्तु अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई। लियाकत पुनडिर के प्रभाव और पुलिस प्रशासन की मिलीभगत के कारण मुन्तजिर और उनके परिवार को न्याय मिलना मुश्किल हो गया है।

हालात इतने बिगड़ चुके हैं कि मुन्तजिर की खसरा नंबर 310 की जमीन पर दबंगों ने कब्जा कर लिया है। मुन्तजिर का कहना है कि लियाकत पुनडिर, सहादत एडवोकेट और इंतजार एडवोकेट ने मिलकर गांव के लोगों को परेशान कर रखा है। गांव के हालात इतने भयावह हो चुके हैं कि कोई भी इन दबंगों के खिलाफ बोलने की हिम्मत नहीं कर पा रहा है।

गांव में डर और खौफ का आलम है, और पुलिस प्रशासन जो जनता की सुरक्षा का वचन देता है, वो इन दबंगों के सामने पूरी तरह से नतमस्तक दिखाई देता है। मुन्तजिर और उनका परिवार प्रशासन से लगातार न्याय की गुहार लगा रहा है, पर उनकी हर अपील को नजरअंदाज कर दिया गया है। मुन्तजिर का यह भी कहना है कि अगर जल्द ही इन माफियाओं और भ्रष्ट अधिकारियों पर कड़ी कार्रवाई नहीं की गई, तो उनके परिवार की जान को गंभीर खतरा है।

आखिर कब मिलेगी न्याय की किरण?
मुन्तजिर और उनके परिवार ने प्रशासन से जल्द से जल्द इन दबंगों और भू माफियाओं के खिलाफ सख्त कदम उठाने की मांग की है, ताकि गांव के लोग राहत की सांस ले सकें। परंतु सवाल यह है कि क्या प्रशासन इन भ्रष्ट पत्रकारों और दबंगों के प्रभाव से बाहर निकलकर मुन्तजिर और उनके परिवार को न्याय दिलाएगा? या फिर यह आतंक यूं ही जारी रहेगा? इसका जवाब पूरे गांव को बेसब्री से इंतजार है।

ई खबर मीडिया के लिए  ब्यूरो देव शर्मा की रिपोर्ट

 

Exit mobile version