Home National कैमूर जिले में जमीन की दोहरी रजिस्ट्री और बैंक लोन का विवाद

कैमूर जिले में जमीन की दोहरी रजिस्ट्री और बैंक लोन का विवाद

0

कैमूर।
जिले के थाना कुदरा अंतर्गत ग्राम जहानाबाद में एक जमीन की दोहरी रजिस्ट्री और बैंक लोन का मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार, प्रिंस कुमार सिंह ने वर्ष 2011 में श्याम सुंदर माली से उक्त जमीन की रजिस्ट्री कराई। इसके बाद 2012 में उसी जमीन की पुनः रजिस्ट्री भी कराई गई।

आरोप है कि प्रिंस कुमार सिंह ने दोनों रजिस्ट्री के आधार पर बैंक ऑफ बड़ौदा और पंजाब नेशनल बैंक से लोन भी लिया। वहीं, सुनिता देवी नामक महिला का कहना है कि उन्होंने 6 नवंबर 2012 को इस जमीन (खाता संख्या-801, प्लॉट संख्या-740, थाना संख्या-657) की 4.75 डिसमिल भूमि की रजिस्ट्री कराई थी और तब से आज तक उसका मोरेटसन भी उन्हीं के नाम पर है।

पीड़ित परिवार ने कहां की जब पर लोन था तो रसीद बात की कटी अब 15 सितंबर को बैंक इस जमीन की नीलामी कर रहा है। जो सरासर धोखेबाजी है। इस मामले मैं सुनीता देवी ने सिविल कोर्ट भबुवा मे केस चला हुआ है।

सुनिता देवी का आरोप है कि जब उन्होंने जमीन खरीदी थी, तब प्रिंस कुमार सिंह ने उन्हें भरोसा दिलाया था कि इस जमीन पर किसी प्रकार का बैंक लोन या कर्ज नहीं है। लेकिन बाद में पता चला कि उसी जमीन पर बैंक से कर्ज लिया जा चुका है।

इस पूरे मामले को लेकर अब विवाद गहराता जा रहा है और स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि प्रशासन को जांच कर कार्रवाई करनी चाहिए ताकि धोखाधड़ी का शिकार हुए लोगों को न्याय मिल सके।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version