Home National आबकारी विभाग ने नेमावर में कार्रवाई कर 05 प्रकरण दर्ज किये

आबकारी विभाग ने नेमावर में कार्रवाई कर 05 प्रकरण दर्ज किये

0

देवास जिले में अवैध मदिरा निर्माण,संग्रहण, विक्रय और परिवहन के विरुद्ध आबकारी विभाग द्वारा कलेक्टर श्री ऋषव गुप्ता के निर्देशानुसार तथा सहायक आबकारी आयुक्त श्रीमती मंदाकिनी दीक्षित के मार्गदर्शन में लगातार कार्रवाई की जा रही है। इसी कड़ी में आबकारी विभाग के दल द्वारा नेमावर में संदिग्ध स्थानों पर सर्चिंग कार्रवाई कर 35 लीटर कच्ची हाथभट्टी महुआ मदिरा और 1900 लीटर महुआ लाहन जप्त किया। महुआ लाहन को मौके से नष्ट किया। कार्रवाई में 05 प्रकरण मध्य प्रदेश आबकारी अधिनियम के तहत पंजीबद्ध कर विवेचना में लिए गए। जप्त सामग्री का बाजार मूल्य लगभग 03 लाख 83 हजार रूपए है।

कार्रवाई में आबकारी उपनिरीक्षक विजय कुचेरिया, दिनेश भार्गव, कैलाश जामोद, आरक्षक शंकरलाल परते, भगत परते, शनत ओझा, सैनिक केदार चौधरी, संजय शर्मा शामिल थे। देवास जिले में इस प्रकार की कार्यवाही लगातार जारी।

 ई खबर मीडिया के लिए देवास  से विष्णु शिंदे  की रिपोर्ट 

 

Exit mobile version