फर्जी डॉक्टर चला रहे फर्जी क्लिनिक लोगो की जिंदगी से कर रहे खिलवाड़,जिम्मेदार मौन

Date:

पलेरा–आये दिन फर्जी डॉक्टरों की लापरवाही से कई घटनाये घट रही है इसके बाद भी फर्जी क्लिनिक और फर्जी डॉक्टरों पर लगाम नहीं लग पा रही है फर्जी डॉक्टर पैसे के लालच में लोगो की जान से खेल रहे है टीकमगढ़ जिले में यह काम बड़े पैमाने पर किया जा रहा है जिस और जिम्मेदार अधिकारी अपना ध्यान आकर्षित नहीं कर रहे है सवाल यहां ये उठता है की आखिर कौन इन्हे अंग्रेजी दवाइयां उपलब्ध कराता है और कैसे ये लोग इतनी सक्रियता से फर्जी क्लिनिक चला रहा है आखिर कब तक ये सब चलता रहेगा पूरा मामला पलेरा समुदायक स्वास्थ्य केंद्र के अंतर्गत आने वाले बम्हौरी कलां से लगभग 4 किलो मीटर दूर वर्काछार ग्राम का है जहां पर कृपाराम यादव के द्वारा अपने निजी घर में क्लिनिक का नाम लिखे बिना अंदर कमरे में फर्जी क्लिनिक का संचालन किया जा रहा है कृपाराम यादव की भतीजी सोनाली यादव नाम बताये अनुसार बताया की कृपा यादव उनके चाचा है जिनका इलाज ग्वालियर में चल रहा है मैं उनकी भतीजी हूं उनके यहां न होने से क्लिनिक का संचालन में कर रही हूं जबकि सोनाली यादव के पास ऐसी डॉक्टर से संबंधित कोई डिग्री भी नहीं है जब इस क्लिनिक के संबंध में डॉकमेंट मांगे गए तब उनके पास एक भी डोकोमेंट नहीं मिला सोनाली के द्वारा बताया गया की वरिष्ठ अधिकारियों से उनकी अच्छी पहचान है जिसके चलते उन्हें कोई दिक्कत नहीं होती है आपको बता दे की बम्होरी कलां में भी सरकारी बड़ा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र है इसके बाबजूद भी फर्जी डॉक्टर अपनी क्लिनिक चला रहे है और अधिकारी चैन की नीद सो रहे है यदि इसी प्रकार फर्जी डॉक्टर फर्जी क्लिनिक चलाते रहे तो वो दिन दूर नही जब लोग अपनी जान से हाथ धो बैठेंगे फर्जी डॉक्टर इतने दबंग होते है की इनके खिलाफ कोई शिकायत नहीं कर पाता है
इनका कहना है–
मुझे इस मामले की जानकारी नहीं है न की किसी को मैने परमिशन दी है किसी ने लिखित शिकायत नहीं की है आपके द्वारा जानकारी मिली है जांच कर कार्यवाही की जाएगी।
महेंद्र पटेल बीएमओ पलेरा

नीलेश यादव समाचार सूत्र बल्देवगढ़

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_imgspot_img

Popular

More like this
Related