Home National शादी से पहले लापता हुई मंगेतर, छोटी यादव की तलाश में भटक...

शादी से पहले लापता हुई मंगेतर, छोटी यादव की तलाश में भटक रहा युवक – परिवार ने की मदद की अपील

0

देवरिया (उत्तरप्रदेश):
जिले के रहने वाले पिंटू यादव के साथ एक दर्दनाक घटना सामने आई है। पिंटू यादव की शादी जिस लड़की से तय हुई थी, वह अचानक लापता हो गई है। पिंटू के पिता राम यादव ने मीडिया को जानकारी दी कि छोटी यादव नामक युवती, जो पिंटू की मंगेतर थी, 7 जून 2025 की शाम करीब 7 बजे अपने घर से अचानक लापता हो गई।

पिंटू यादव ने मीडिया के माध्यम से भावुक अपील करते हुए कहा कि, “मैं छोटी से सच्चा प्यार करता हूं। शादी से पहले ही उसका गायब हो जाना मेरे लिए बहुत बड़ा सदमा है। मैं उसके बिना नहीं रह सकता।” पिंटू ने जनता से अनुरोध किया है कि अगर किसी को भी छोटी यादव के बारे में कोई जानकारी मिले, तो तुरंत मोबाइल नंबर 6388768944 पर संपर्क करें।

परिवार की ओर से यह भी कहा गया है कि सूचना देने वाले व्यक्ति को इनाम दिया जाएगा। पिंटू यादव और उनका परिवार छोटी यादव को लेकर बेहद चिंतित है और उसकी सकुशल वापसी की कामना कर रहा है।

गुमशुदगी का है मामला

अपील: गुमशुदा मंगेतर छोटी यादव को ढूंढने में परिवार की मदद करें

देवरिया, उत्तर प्रदेश
पिंटू यादव और उनके परिवार की ओर से एक भावुक अपील –

जिस लड़की से पिंटू यादव की शादी तय हुई थी, छोटी यादव, वह 7 जून 2025 की शाम करीब 7 बजे अचानक अपने घर से लापता हो गई है। घटना के बाद से ही पूरा परिवार सदमे में है और उसकी तलाश में दर-दर भटक रहा है।

पिंटू यादव ने कहा:

“मैं छोटी यादव से बहुत प्यार करता हूं। उसकी गुमशुदगी ने मेरी जिंदगी को उजाड़ दिया है। मैं उसके बिना नहीं जी सकता। कृपया मेरी मदद करें।”

यदि किसी को भी छोटी यादव के बारे में कोई जानकारी मिले, तो तुरंत इस नंबर पर संपर्क करें –
📞 6388768944

जानकारी देने वाले को उचित इनाम दिया जाएगा।
आपसे विनम्र निवेदन है कि इस अपील को अधिक से अधिक साझा करें और छोटी यादव को वापस लाने में हमारी मदद करें।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version