Home National नत्थो की पुश्तैनी जमीन पर जबरन कब्जा, विरोध करने पर दी जान...

नत्थो की पुश्तैनी जमीन पर जबरन कब्जा, विरोध करने पर दी जान से मारने की धमकी

0

आगरा।
किरावली तहसील क्षेत्र के ग्राम जाजऊ में जमीनी विवाद ने तूल पकड़ लिया है। गांव निवासी नत्थो पुत्र विपती ने तहसील प्रशासन को एक प्रार्थना पत्र सौंपकर आरोप लगाया है कि कुछ दबंग उसकी पुश्तैनी भूमि पर जबरन कब्जा करने की कोशिश कर रहे हैं। विरोध करने पर मारपीट और गालीगलौच तक की नौबत आ चुकी है।

नत्थो ने अपने शिकायती पत्र में बताया कि वह ग्राम जाजऊ, थाना फतेहपुर सीकरी का मूल निवासी है और गाटा संख्या 518/2 का तन्हा काश्तकार है। यह जमीन वर्षों से उसके कब्जे में है और वह नियमित रूप से इसकी खेती करता आ रहा है। लेकिन हाल ही में गांव के ही अशोक, पप्पू पुत्रगण वेदोराम और उदल पुत्र अशोक ने उसकी जमीन की मेड़ काटकर उसे अपने खेत में मिलाना शुरू कर दिया है।

जब नत्थो ने इसका विरोध किया तो आरोपियों ने उसे गंदी-गंदी गालियां दीं और मारपीट पर उतारू हो गए। पीड़ित का आरोप है कि दबंगई के बल पर ये लोग उसकी भूमि पर कब्जा जमाने की कोशिश कर रहे हैं और अब खुलकर धमकी दे रहे हैं कि अगर उसने दुबारा विरोध किया तो अंजाम बुरा होगा।

पीड़ित ने मामले को लेकर नायब तहसीलदार किरावली को एक शिकायती पत्र सौंपा है और तत्काल प्रभाव से कार्रवाई की मांग की है। ग्रामीणों में इस घटना को लेकर आक्रोश है और लोग प्रशासन से उचित कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।

प्रशासन मौन, पीड़ित को न्याय का इंतजार
अब देखना यह है कि प्रशासन इस मामले में कितनी तत्परता दिखाता है। ग्रामीणों का कहना है कि अगर समय रहते कार्रवाई नहीं हुई तो गांव का माहौल बिगड़ सकता है। वहीं, पीड़ित नत्थो का कहना है कि वह अपने हक की जमीन किसी भी कीमत पर नहीं छोड़ेगा, भले ही उसे इसके लिए कानूनी लड़ाई क्यों न लड़नी पड़े।

रिपोर्ट: ई खबर संवाददाता, आगरा

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version