Home National गौतमबुद्ध नगर: मानसिक रूप से अस्वस्थ युवक लापता, परिवार परेशान

गौतमबुद्ध नगर: मानसिक रूप से अस्वस्थ युवक लापता, परिवार परेशान

0

गौतमबुद्ध नगर के थाना विसरख क्षेत्र से एक मानसिक रूप से अस्वस्थ युवक के लापता होने की खबर सामने आई है। जानकारी के अनुसार, विपिन पुत्र नरेश, निवासी पोस्ता रोड, डूब क्षेत्र, थाना विसरख, गौतमबुद्ध नगर का रहने वाला है। उनकी मां पिंकी ने थाने में तहरीर दी है कि उनका बेटा मानसिक रूप से कमजोर है और 14 जुलाई 2025 की रात वह अपने पिता के साथ सो रहा था। सुबह जब पिंकी की आंख खुली तो उनका बेटा बिस्तर पर मौजूद नहीं था।

परिजनों ने उसे आसपास और रिश्तेदारी में काफी तलाशा लेकिन उसका कोई सुराग नहीं लग सका। लापता युवक की पहचान इस प्रकार बताई गई है – रंग गेहुआ, शरीर पतला-दुबला, लंबाई लगभग 5 फुट, कपड़ों में केवल तौलिया पहना था जिसका रंग हरा है।

परिजनों ने अपील की है कि यदि किसी को भी इस युवक के बारे में कोई जानकारी मिले तो निम्नलिखित नंबरों पर तुरंत संपर्क करें –

📞 8871022710

परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है और पुलिस ने भी युवक की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं और जल्द ही युवक का पता लगा लिया जाएगा।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version