गोला गोकर्णनाथ दर्शन के बहाने बुलाकर युवक की ईको गाड़ी से कुचलकर हत्या, तीन आरोपी फरार

Date:

पीलीभीत। थाना सेहरामऊ उत्तरी क्षेत्र में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। मूल रूप से ग्राम नरायनपुर गौटिया, मजरा हजरतपुर, थाना तिलहर, जिला शाहजहाँपुर निवासी रामवीर सिंह ने पुलिस को दी तहरीर में आरोप लगाया है कि उनके बेटे मुनेन्द्र सिंह की 23 जुलाई 2025 को उसके साले के लड़के राहुल सिंह पुत्र सुदेशपाल सिंह, उसके साथी जगमोहन सिंह पुत्र आरेन्द्र सिंह (दोनों निवासी लालपुर बड़ा गांव, थाना जैतीपुर, जिला शाहजहाँपुर) और राहुल सिंह के साढ़ू लालबहादुर पुत्र तौले सिंह (निवासी मोहल्ला द्वारिकागंज, थाना गोला कोतवाली, जिला लखीमपुर खीरी) ने हत्या कर दी।

पीड़ित के अनुसार, उक्त तीनों आरोपी शाम करीब 5 बजे ईको गाड़ी (नंबर UP 27 BT 6099) लेकर उनके घर आए और मुनेन्द्र को गोला शंकर जी के दर्शन के बहाने अपने साथ ले गए। रास्ते में किसी बात को लेकर विवाद हुआ, जिसके बाद आरोपियों ने गोला न जाकर खुटार से पूरनपुर रोड की ओर गाड़ी मोड़ ली और थाना सेहरामऊ की चौकी गढ़वाखेड़ा क्षेत्र में गाड़ी से कुचलकर मुनेन्द्र की हत्या कर दी। इसके बाद तीनों आरोपी मौके से फरार हो गए।

सुबह करीब 6 बजे, 24 जुलाई 2025 को पुलिस चौकी से परिजनों को मुनेन्द्र की मौत की सूचना दी गई। पीड़ित ने पुलिस से आरोपियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की मांग की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

जमीन विवाद में चाचा के बेटे पर मारपीट व जान से मारने की धमकी का आरोप

शाजापुर (मध्यप्रदेश), 13 अक्टूबर 2025: ग्राम निशाना, थाना अकोदिया निवासी...