Home National पति का भाभी से अवैध रिश्ता और दहेज की मांग, बेरहमी से...

पति का भाभी से अवैध रिश्ता और दहेज की मांग, बेरहमी से निकाला घर से – अब दूसरी शादी की फिराक में!

0

छपरा।
छपरा जिले में एक विवाहिता ने अपने पति और ससुराल वालों पर गंभीर आरोप लगाए हैं। महिला ने कहा कि शादी के बाद से ही पति और परिवार वाले लगातार उस पर दहेज के लिए दबाव बना रहे हैं। महिला का आरोप है कि उसके पति का अपने ही भाई की पत्नी के साथ अवैध संबंध है और दोनों खुलेआम पति-पत्नी की तरह रहते हैं।

पीड़िता संध्या कुमारी (पिता- दिनेश राय, ग्राम मदारपुर, थाना- मेल्दी, जिला- तारण) की शादी 19 मई 2021 को संतोष राय (ग्राम- छितरचक, थाना- सोनपुर, जिला- तारण) से हिंदू रीति-रिवाज से हुई थी। संध्या का कहना है कि शादी में उसके पिता ने अपनी हैसियत से ज्यादा खर्च किया था। इसके बावजूद शादी के बाद से ही पति और परिवार वाले 2 लाख रुपये दहेज की मांग करने लगे।

मारपीट कर घर से निकाला

संध्या का आरोप है कि जब उसने पति के भाभी के साथ अवैध संबंध का विरोध किया तो ससुरालवालों ने मिलकर बेरहमी से उसकी पिटाई की। इतना ही नहीं, 25 दिसंबर 2024 को उसे गहना छीनकर घर से निकाल दिया गया। तब से वह अपने मायके में रह रही है।

पति दूसरी शादी करने की फिराक में

पीड़िता ने बताया कि उसका एक छोटा बच्चा भी है और वह पिछले 10 महीनों से मायके में रह रही है। इस बीच उसके पति ने दूसरी शादी की तैयारी शुरू कर दी है। संध्या ने सोशल मीडिया और प्रशासन से गुहार लगाई है कि उसे न्याय दिलाया जाए और दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाए।

न्याय की मांग
संध्या कुमारी ने अपने बयान में साफ कहा कि अब वह अपने बच्चे के साथ इंसाफ चाहती है। उसने महिला गानाध्यक्ष, भगवान बाजार, छपरा को लिखित शिकायत दी है और दोषियों के खिलाफ उचित कानूनी कार्रवाई की मांग की है।

 

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version