Home National शाहजहांपुर में प्रेमजाल में फंसाकर युवती से शारीरिक शोषण, शादी से किया...

शाहजहांपुर में प्रेमजाल में फंसाकर युवती से शारीरिक शोषण, शादी से किया इनकार, दो लाख रुपये की डिमांड कर रहे लड़के के परिजन

0

शाहजहांपुर।
जनपद शाहजहांपुर के थाना रामचंद्र मिशन क्षेत्र में रहने वाली युवती भारती (बदला हुआ नाम) ने एक युवक और उसके परिजनों पर धोखा देने, शारीरिक शोषण करने और धमकी देने के गंभीर आरोप लगाए हैं। पीड़िता ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर पूरे घटनाक्रम की लिखित शिकायत दी है। मामला प्रेम-जाल, धोखा, और जबरन पैसों की मांग का है, जिससे क्षेत्र में सनसनी फैल गई है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, मोहल्ला सराय काइयां निवासी भारती (बदला हुआ नाम) की मुलाकात 26 अप्रैल 2023 को मोहल्ला ताबरगंज निवासी राहुल उर्फ अवनीश श्रीवास्तव से हुई थी। दोनों में बातचीत का सिलसिला शुरू हुआ और फिर मोबाइल पर लगातार संपर्क बना रहा। इसी दौरान राहुल ने भारती को शादी का झांसा देकर उसके साथ कई बार शारीरिक सम्बन्ध बनाए।

भारती का आरोप है कि उसने 29 मई 2025 को पुलिस लाइन स्थित परिवार परामर्श केंद्र में शिकायत दर्ज कराई थी। तब राहुल वहां पहुंचा और कोर्ट मैरिज की बात कहकर भारती को अपने साथ ले गया। लेकिन कोर्ट ले जाने के बजाय वह उसे बरेली मोड़ स्थित एक पिज्जा होटल में ले गया और वहां बहला-फुसलाकर शारीरिक संबंध बनाए। पीड़िता का कहना है कि राहुल ने इस तरह कई बार उसका शारीरिक शोषण किया।

जब भारती ने राहुल से विवाह की बात दोहराई, तो राहुल के घरवालों ने शादी से इनकार कर दिया। उन्होंने कहा कि “घर बेचकर दो लाख रुपये लाओ तभी घर की बहू बनाओगे।” लड़की के मना करने पर राहुल और उसके परिजनों ने उसे लगातार मानसिक रूप से प्रताड़ित करना शुरू कर दिया। आरोप है कि राहुल उसे अलग-अलग मोबाइल नंबरों से फोन कर परेशान करता है। साथ ही उसके दोस्त भी धमकी दे रहे हैं।

पीड़िता ने बताया कि वह अपने पिता और भाई को खो चुकी है, घर में सिर्फ बूढ़ी मां है। उसने राहुल को अपनी पारिवारिक स्थिति पहले ही बता दी थी, इसके बावजूद उसके साथ धोखा किया गया। अब राहुल शादी से साफ इंकार कर चुका है। युवती का कहना है कि वह मानसिक रूप से टूट चुकी है और न्याय के लिए दर-दर भटक रही है।

इस पूरे मामले में भारती ने राहुल, उसके माता-पिता, भाई, भाभी सहित अन्य के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर उन्हें सजा दिलाने की मांग की है। युवती का यह भी आरोप है कि उसे जान से मारने की धमकी दी जा रही है।

फिलहाल पुलिस अधीक्षक कार्यालय द्वारा मामले की जांच कराए जाने की बात कही जा रही है। इस गंभीर आरोप के बाद अब देखना होगा कि पुलिस कब तक कार्रवाई करती है और पीड़िता को न्याय मिल पाता है या नहीं।

इस मामले ने एक बार फिर यह सवाल खड़ा कर दिया है कि कैसे प्यार के नाम पर युवतियों को फंसाकर उनका शोषण किया जा रहा है और समाज चुपचाप तमाशबीन बना रहता है।

स्थानीय संवाददाता ई खबर मीडिया की रिपोर्ट

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version